मतदाता सूची में नाम नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन दिया
# मतदाता सूची में नाम नही जुड़ा तो होगा आंदोलन
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार):
छपरा जिले के जलालपुर प्रखंड के भटकेशरी पंचायत के दर्जनों मतदाता इस वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव में मतदान करने एवं चुनाव लड़ने से बंचित हो गये हैं। जिससे आवेदक बड़े आंदोलन के मूड में दिख रहे हैं। मतदाता सूची में नाम नही होने से मतदान करने एवं चुनाव लड़ने से बंचित हो गये। मतदाता सूची से वंचित आवेदक संजीत ने बताया कि मैं कई वर्षों से पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहे थे जिसमें मेरे ही परिवार का नाम मतदाता सूची से गायब कर दिया गया है जो किसी बड़े साजिस को दर्शाता है। इस संदर्भ में संजीत कुमार सिंह के ने बताया कि 84 आवेदन दिया गया था जिसमें मेरे अलावा मेरे परिवार के तीन लोगों सहित आधा दर्जन लोगों का नाम प्रखंड मुख्यालय के कर्मियों की लापरवाही से मतदाता सूची से अलग हो गया। मतदाता सूची से बंचित दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर एक लिखित शिकायत बीडीओ अरविंद कुमार को दी। अपने आवेदन लिखा गया है कि समय रहते बंचित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाय। वही बीडीओ अरविंद कुमार ने कहा कि अब मतदाता सूची में नाम नही जुड़ेगा चूंकि समय खत्म हो गया है।वही भटकेशरी पंचायत के मुखिया श्रीराम राय ने भी बीडीओ से बंचित लोगों का नाम जोड़ने की मांग की है।
यह भी पढ़े
मेहंदार मंदिर में हुआ अनोखा शादी‚ देखने के लिए उमडा हुजूम
Raghunathpur: पूर्व मुखिया ने मतदाता सूची में हेर-फेर व नाम विलोपित करने की किया शिकायत
ब्रेकिंग न्यूज़- जमुई: 3 वर्षीय बच्ची के साथ युवक ने किया दुष्कर्म