पागल बंदर को पकड़ ले गई टीम, ग्रामीणों ने ली राहत सांस
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के कैलगढ़ उत्तर, कैलगढ़ दक्षिण व लकड़ी खुर्द आदि पंचायतों से पागल बंदर के आतंक से ग्रामीण काफी त्रस्त थे। बंदर के आतंक देखते हुए इस क्षेत्र के ग्रामीणों पागल बंदर से निजात पाने के लिए पहले चंदा करके राशि जुटायी,फिर मैरवा मिसकरहीं की बंदर पकड़ने वाली टीम को बुलायी। इम्तेयाज अली के नेतृत्व में आयी टीम ने सोमवार को कैलगढ़ स्टेट के बगीचे से बंदर को पकड़ लिया। इसके पूर्व भी इस टीम ने 11 नवंबर,2020 को इस पागल बंदर को पकड़ने की कोशिश की थी।लेकिन गलती से पागल बंदर की जगह दूसरे बंदर को पकड़ लिया गया था। लेकिन गलती संभावना नहीं है। क्योंकि किसी ग्रामीण ने पागल बंदर पर पहले से ही हरा रंग डाल दिया था। इसके चलते बंदर को पकड़ने में आसानी हुई। सोमवार की सुबह इस पागल बंदर ने किसान सलाहकार नंदलाल प्रसाद कोध काट कर
घायल कर दिया। इसके पूर्व भी यह पागल बंदर दर्जन भर लोगों को काट कर घायल कर चुका है। इससे आक्रोशित लोगों द्वारा वन विभाग को सूचना देकर इस बंदर को पकड़वाने की गुहार लगाई, लेकिन वन विभाग द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं करने से ग्रामीणों ने बंदर पकड़ने वाली टीम को मैरवा मिसकरहीं से बुलाया गया। मैरवा से आयी बंदर पकड़ने वाली टीम ने सुबह से कैलगढ़ स्टेट के बगीचे में डेरा डाल दिया। काफी मेहनत-मशक्कत के बाद पागल बंदर को पकड़ लिया गया। विदित हो कि इस पागल बंदर ने शिवधरहाता के बलिष्टर मिश्र, मिथिलेश मिश्र, डीपीएस स्कूल कैलगढ़ के शिक्षक प्रेमचंद दास,छात्रा नीलम कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हलीम टोला के हेडमास्टर शैलेश बैठा, फेरीवाले किशोर पासवान सहित दर्जनभर लोगों को काट कर घायल कर चुका था। सबसे ज्यादा खतरा श्रीकृष्ण हाई स्कूल, कैलगढ़ के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को था। यहां के शिक्षक और छात्र इस बंदर के आतंक से आतंकित थे।पागल बंदर के पकड़े जाने से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। इस पागल बंदर को पकड़वाने में नीरज मिश्र, विपिन मिश्र, राजू आचार्य, प्रधानाध्यपक दीपक आनंद, दीपरंजन सिंह, राजबलम सिंह, अजित मिश्र,मोनू खान आदि ने सक्रिय सहयोग किया।
यह भी पढ़े
क्या निजी बैंकों की बढ़ती जिम्मेदारी देशहित में है?
छिक आने से गाड़ी हुई असन्तुलित,पूरे परिवार के साथ बाल बाल बच्चे
*आजाद वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में रामनगर में कैंप लगाकर फ्री दवा वितरण किया गया*
पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देख पति ने युवक को ईंट से कुचलकर मार डाला.