विकासखंड रामनगर के भैसुरिया गांव विकास से कोसों दूर
श्रीनारद मीडिया,लक्ष्मणसिंह,बाराबंकी(यूपी ):
बाराबंकी के विकासखंड रामनगर के भैसुरिया गांव में विकास कोसों दूर है। गांव के ग्रामीणों ने कई बार शिकायत पत्र देकर खडजा बनवाने की मांग की है लेकिन ना तो आज तक खड़ंजा बन पाया। और ना ही ग्रामीणों की शिकायत पर कोई ध्यान दिया गया अब ऐसे में क्या समझा जाए गांव के रास्तों पर चलना ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है। रास्तों में नालियों का गंदा पानी भरा रहता है जिससे ग्रामीणों व बच्चों में संक्रामक रोग का खतरा बना रहता है। क्षेत्र के जागरूक व समाजसेवी अखिलेश कुमार ने देश के प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर गांव में खनन दिया बनवाने की मांग की है। अब देखना होगा जनपद के अधिकारी कितना संजीदा है यह तो आने वाला समय बताएगा।
यह भी पढ़े
महाराजगंज ग्रामीण क्षेत्र से हुआ सात लाख रुपये का निधि समर्पण
*रामनगर में मिसेज इंडिया 2021 गुंजन विश्वकर्मा का कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत*
पागल बंदर को पकड़ ले गई टीम, ग्रामीणों ने ली राहत सांस
पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देख पति ने युवक को ईंट से कुचलकर मार डाला.
*वाराणसी में सुबह-ए-बनारस मंच पर साहित्यिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
धनबाद में साड़ी व्यवसायी के घर से जेवरात व नगद सहित 15 लाख की डकैती.