*गंगा सफाई के लिए 7 मार्च को चलेगा विशेष अभियान, पूरे घाट के सीढ़ियों की होगी सफाई*

*गंगा सफाई के लिए 7 मार्च को चलेगा विशेष अभियान, पूरे घाट के सीढ़ियों की होगी सफाई*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि वाराणसी में गंगा नदी सांस्कृतिक आस्था का केंद्र है तथा गंगा नदी लोगों की भावना से जुड़ी है। गंगा नदी को स्वच्छ रखा जाना अत्यंत आवश्यक है। आगामी दिनों में ग्रीष्म ऋतु शुरू हो रहा है तथा ग्रीष्म ऋतु में गंगा नदी का जलस्तर जब घटता है तो वह समय गंगा नदी की सफाई करने के लिए सबसे उपयुक्त समय होता है। इस मौसम में गंगा नदी की सफाई का अभियान शुरू करके लगभग प्रत्येक माह गंगा नदी एवं गंगा घाटों की सफाई के लिए बड़ा आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान का प्रथम आयोजन 7 मार्च को किया जाना प्रस्तावित है। इस आयोजन में गंगा नदी के 8-9 किलोमीटर के क्षेत्र में प्रत्येक पांच-पांच मीटर पर 1-1 वालंटियर लगाते हुए लगभग 1600-1800 वॉलिंटियर की आवश्यकता है, जो 10 मीटर गहरे गंगा नदी के चौड़ाई के क्षेत्रफल में से गंगा नदी के पानी से लाकर पूरे घाट की सीढ़ियों तक सफाई कर दें तथा कूड़े को एकत्रित करके एक सुव्यवस्थित स्थान पर रख दें। कूड़े का निस्तारण नगर निगम के माध्यम से उसी समय किया जाएगा।उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस आयोजन के लिए यह आवश्यक है कि इस अभियान में सभी लोगों की भागीदारी इस कार्य में हो, ताकि सभी लोग अपना जुड़ाव गंगा नदी से कर सकें।
उन्होंने कहा कि वैसे तो यह कार्य नगर निगम के सफाई कर्मियों के द्वारा भी किया जा सकता है, परंतु लोगों की भावना को सीधे पर्यावरण की शुद्धता से जोड़ने के लिए इसे जनसहभागिता से कराए जाने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस कार्य के लिए 7 मार्च को प्रातः 7 से 8 तक एक घंटे गंगा नदी की सफाई करने के लिए जो भी वॉलिंटियर इच्छुक हो, उसमें 5-5 वॉलिंटियर का ग्रुप बनाते हुए एवं उनके ऊपर 1-1 सुपरवाइजर बनाते हुए उसकी सूची 3 मार्च को दोपहर तक प्रभागीय वनाधिकारी वाराणसी के व्हाट्सएप नंबर 9411255515 एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी के व्हाट्सएप नंबर 9977574532 एवं ईमेल आईडी [email protected] पर उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही जो भी वॉलिंटियर इस कार्य के लिए इच्छुक होंगे, उनका 3 मार्च को अपराहन 4:30 बजे कमिश्नरी ऑडिटोरियम सभागार में बैठक कर आवश्यक जानकारी दी जाएगी। प्रथम सफाई के लिए उचित स्थान/घाट का चयन वॉलिंटियर करना चाहे तो प्रथम वरीयता उसी स्थान/घाट को दिया जाएगा। यदि वह स्थान/घाट अन्य किसी संस्था के लिए लिया गया हो तो प्रथम विकल्प वाले स्थान/घाट को सफाई के लिए लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि 7 मार्च को गंगा नदी की सफाई कार्यक्रम के लिए प्रातः 6 बजे रिपोर्ट करना होगा तथा प्रातः 7 से 8 तक सफाई के दौरान गंगा नदी की स्वच्छता के लिए एक शपथ भी लिया जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!