दक्षिण गुजरात में टॉप मॉडल बनी छपरा की बेटी सिमरन
# सिमरण अब बिना एडिसन दिए मिस इंडिया में भाग ले सकेगी
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार):
गुजरात में होने वाली दक्षिण गुजरात मॉडल का चुनाव शौलटी बीच रिशौट बलसाड़ में आयोजित हुई जिसमें मुख्य बारह सदस्यों के बीच टौप का चुनाव किया गया ।
इन प्रतिभागियों ने बारी -बारी से अपनी कला का प्रदर्शन रैम्प पर अपने स्टाईल में आकर्षक पोषाक के साथ किया जिसमें छपरा जिले के गरखा प्रखंड के कोठियां गांव निवासी स्व शकलदीप सिंह की पोती, पिता राजकिशोर सिंह एवं माता संध्या सिंह की इकलौती पुत्री सिमरन कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। अब वह बिना एडिशन दिए मिस इंडिया में भाग ले सकती है।
सिमरन के पिता राजकिशोर सिंह मौनटेज कम्पनी में सुपरवाइजर एवं माता सन्ध्या सिंह फैसन डिजाइनर का कार्य करते हैं।
सिमरन के प्रदर्शन से उनके गांव कोठियां एवं ममहर मानुपुर में खुशी का माहौल छाया हुआ है। मौसी मधु सिंह एवं मामा पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सिमरन मौडल के क्षेत्र में काफी रूचि रखती थी अपने साथ हमसभी का भी नाम रौशन करेगी।
यह भी पढ़े
*शार्टशर्किट से लगी भीषण आग, सात रिहायशी झोपड़ियों सहित लाखों का सामान जलकर राख
Raghunathpur:S S B का जवान हुआ ठगी का शिकार.वेतन खाते से उड़ाए चालीस हजार
छिक आने से गाड़ी हुई असन्तुलित,पूरे परिवार के साथ बाल बाल बच्चे