Breaking

*वाराणसी में त्रि‍स्‍तरीय पंचायत चुनाव के लि‍ये आरक्षण सूचि‍ जारी, मार्च में ही जारी हो सकती है अधिसूचना भी*

*वाराणसी में त्रि‍स्‍तरीय पंचायत चुनाव के लि‍ये आरक्षण सूचि‍ जारी, मार्च में ही जारी हो सकती है अधिसूचना भी*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लि‍ये सभी जिलों की ग्राम पंचायत वार आरक्षण सूची जारी करने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार दोपहर बाद वाराणसी के लि‍ये भी त्रि‍स्‍तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण सूचि‍ जारी कर दी गयी है। इसके बाद दि‍नांक 4 मार्च से आपत्तियां भी मांगी जाएंगी। आठ मार्च तक आपत्तियां दर्ज होंगी। उसके बाद 12 मार्च तक उनका निस्तारण कर 15 मार्च तक आरक्षण की फाइनल लिस्ट प्रकाशित की जाएगी।

राज्य निर्वाचन आयोग से मिल रही जानकारी के मुताबिक एक बार आरक्षण लिस्ट की फाइनल लिस्ट मिलने के बाद 25-26 मार्च तक पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

वाराणसी के जि‍लाधि‍कारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि‍ आज प्रमुख क्षेत्र पंचायत, जि‍ला पंचायत सदस्‍य और प्रधान के लि‍ये रि‍जर्वेशन लि‍स्‍ट जारी की गयी है। बीडीसी सदस्‍यों और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्‍यों की सभी आठ ब्‍लॉकों की रि‍जर्वेशन लि‍स्‍ट बुधवार 3 मार्च को जारी की जाएगी।

सूत्रों के मुताबि‍क 10 अप्रैल के बाद से चार चरणों में पंचायत चुनाव की घोषणा की जा सकती है। राज्य निर्वाचन आयोग इसके संकेत पहले ही दे चुका है। उधर आरक्षण सूची को लेकर दावेदारों की बेचैनी आज से ख़त्म हो रही है। पिछली व्‍यवस्था में ऐसी कई पंचायतें बची रह गईं थीं जिन्हें न ओबीसी के लिए आरक्षित किया जा सका और न ही अनुसूचित जाति के लिए। लिहाजा, इस बार चक्रानुक्रम के तहत यह नया फार्मूला अपनाया गया।

बता दें कि यूपी में 3051 पद जिला पंचायत सदस्यों के, 826 ब्लॉक प्रमुखों के, 75 हजार 855 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के, 58 हजार 194 ग्राम प्रधानों के और 7 लाख 31 हजार 813 पद ग्राम पंचायत सदस्यों के हैं।इनमें से 1 फीसदी अनुसूचित जनजाति (ST), 21 फीसदी अनुसूचित जाति (SC) और 27 फीसदी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षित की जायेंगी। बाकी 51 फीसदी सीटें सामान्य के लिए होंगी। सभी वर्गों में एक तिहाई सीट महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। यूपी सरकार ने फैसला लिया था कि इस बार आरक्षण में रोटेशन सिस्टम का पालन किया जायेगा। इसी आधार पर जिलों में लिस्ट तैयार की गयी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!