जाको रखें साईया  मार सके न कोय :  दो दिन तक कुएं में बेसुध पड़ी रही मासूम जिन्दा निकली

जाको रखें साईया  मार सके न कोय :  दो दिन तक कुएं में बेसुध पड़ी रही

मासूम जिन्दा निकली

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

यूपी के कानपूर के बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के बैड़ीअलीपुर गांव में मंगलवार की दोपहर ग्रामीणों के उस समय होश उड़ गए, जब नौ वर्षीय मासूम को दो दिन बाद कुएं से बाहर निकाला गया। रहस्मय ढंग से लापता हुई मासूम बीस फीट गहरे कुएं के अंदर बेसुध पड़ी रही। पुलिस ने उसे जिंदा बाहर निकालकर पूछताछ की तो घटना सुनकर सभी लोग सन्न रह गए। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार शुरू कराया है।

बिल्हौर के बैड़ीअलीपुर गांव में रहने वाले किसान की नौ वर्षीय पुत्री बीते रविवार की दोपहर खेत में आलू बीनने गई थी। शाम तक पुत्री के वापस न आने पर घर वालों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर खोजबीन शुरू की थी। काफी तलाश के बाद भी उसका पता न चलने पर स्वजन ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके मासूम की खोजबीन में जुट गई थी, किसी अनहोनी की आशंका के चलते घटना पर गुप्त तरह से छानबीन कर रही थी। सोमवार को सीओ ने डाग स्क्वायड के साथ खोजबीन कराई थी लेकिन मासूम का पता नहीं चला था.

एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार की सुबह पुलिस टीम गांव में खोजबीन कर रही थी, इस बीच एक दारोगा ने गांव के पास खंडहर पड़े मकान में 20 फीट गहरे कुएं में कंकड़ डालकर देखा। कंकड़ डालने पर कुएं के अंदर से कराहने की आवाज सुनाई दी। इसपर कुएं के अंदर किसी के होने की आशंका पर झांककर देखा गया लेकिन कुछ स्पष्ट नजर नहीं आया। ग्रामीणों की मदद से पुलिस टीम ने रस्सी के सहारे कुंए के अंदर से घायल मासूम को बाहर निकाल। सीएचसी में उसे भर्ती कराने के बाद प्राथमिक उपचार कराया गया और पुलिस ने पूछताछ की।

पूछताछ में मासूम ने पुलिस को बताया कि रविवार को वह बकरियों को खिलाने के लिए बेर के पत्ते तोड़ने खंडहर वाले घर में गई थी। वह कुएं के पास बेर के पत्ते ताेड़ रही थी। इस बीच वहां पर आए 22 वर्षीय शिवम ने उसे पत्ते तोड़ने से मना किया और थप्पड़ भी मारे। वह नहीं मानी तो उसे धक्का देकर कुएं में गिराकर भाग गया। कुएं में गिरने से चोटें लगने के बाद वह बेहोश हो गई। एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपित शिवम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों से पूछताछ और घटना की पड़ताल कराई जा रही है। गुमशुदगी के मुकदमे में धारा बढ़ाकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़े

रामजन्मभूमि परिसर  विस्तार हुआ प्रारम्भ , एक करोड़ में हुआ पहला बैनामा

घर से लड़की को भगा कर दिल्ली ले गया प्रेमी पैसे के लिए कराने लगा देह व्यापर 

गोपालगंज में विद्यालय खुलते ही बच्चों के सामने ही प्रभारी प्राचार्य तथा शिक्षिका आपस में भीड़ गयी 

राम जानकी मंदिर में स्थापित करने आई मूर्ति के साथ सैकड़ों श्रृद्धालुओं ने लगाया जयकार

*बीएचयू में साइबर लाइब्रेरी में एसी और इंटरनेट की समस्या को लेकर छात्रों ने दिया धरना*

बिहार राज्य उजरत भोगी अमीन संघ ने सरकार से अपनी माँग रखी

लेटरल एंट्री क्या आरक्षण पर खतरा है या ब्यूरोक्रेसी में ‘निजीकरण’ की एक कोशिश?

‘हंटर किलर’, बेहद शक्तिशाली है अर्जुन मार्क-1ए टैंक.

Leave a Reply

error: Content is protected !!