घोड़ासहन स्टेशन पर सद्भावना ट्रैन के ठहराव को बंद किये जाने का विरोध ,जाप ने किया घोषणा वापस लेने की मांग
श्री नारद मीडिया, प्रतीक कुमार सिंह, मोतिहारी ( बिहार )
घोड़ासहन रेलवे स्टेशन पर सद्भावना ट्रैन का ठहराव की घोषणा रेलवे प्रशासन द्वारा की गई है,जिसका जन अधिकार पार्टी ने विरोध किया है ,जन अधिकार पार्टी के छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व में घोड़ासहन के लोगो कर संघर्ष पुलिसिया दामन झेलने के बाद रेलवे ने घोड़ासहन स्टेशन पर सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मंजूरी दी थी लेकिन पुनः ठहराव को बंद करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है ,जाप के छात्र जिलाध्यक्ष आकाश सिंह ने कहा कि जब ट्रेन का ठहराव हुआ था तो स्थानीय सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा ट्रैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था लेकिन किस परिस्थिति में सरकार ने सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बन्द कर दिया है जबकि घोड़ासहन स्टेशन पर नेपाल सहित पूर्वी चंपारण के विभिन्न जगहों से लोग देश कर कोने कोने जाने के लिए ट्रेन का सवारी करते है वही रेलवे ने घोड़ासहन स्टेशन को आदर्श स्टेशन का मान्यता दी है लेकिन आदर्श स्टेशन पर ही एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बन्द करना बेहद ही शर्मनाक है ,जिससे घोड़ासहन वासियो में रोष का माहौल है, श्री सिंह ने कहा कि सरकार अविलम्ब सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की घोषणा को वापस ले तथा सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन समेत सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव को सुनिश्चित करे..