कोरोना टीकाकरण के बीच प्राइमरी स्कूल खुलने पर छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल

मास्क-सेनेटाइजर लेकर स्कूल जा रहे बच्चे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

– कोरोना टीकाकरण के बीच प्राइमरी स्कूल खुलने पर छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल
– सेनेटाइजेशन व साफ सफाई की व्यवस्था के साथ खुलने लगे स्कूल

श्री नारद मीडिया, प्रतीक कुमार सिंह, मोतिहारी, बिहार,


शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सोमवार से कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए स्कूल जाना शुरू कर दिया है। कोरोना महामारी के कारण एक वर्ष से देश के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षा वयस्था ठप पड़ा था। जिसका काफी बुरा असर बच्चों शैक्षिक जीवन पर पड़ रहा था। परन्तु वर्तमान समय में कोविड 19 के टीकाकरण के साथ स्कूलों के खुलने से शिक्षा जगत में काफी खुशी हुई है। यह कहना है प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि रंजन ठाकुर का। उनका कहना है कि हम सभी शिक्षक सरकार के आभारी हैं कि उन्होंने सही समय पर सही निर्णय लिया। रवि रंजन ठाकुर ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी विद्यालय संचालकों ने एक बेंच पर दो बच्चों को बैठाने के निर्देश का पालन कर रहे हैं। शिक्षाकर्मियों के साथ-साथ बच्चे मास्क लगाने, हाथों को साबुन से धोने,साफ-सफाई के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। शिक्षक बच्चों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं। एमकेडी के शिक्षक मधुरेन्द्र मिश्रा, भारती प्रेप के प्राचार्य प्रदीप कुमार ने बताया कि कोरोना के संक्रमण काल में इससे बचने के लिए विभिन्न जानकारियों को साझा करना उनके जीवन का हिस्सा बन गया है। वे कहते हैं कि ऐसी परिस्थिति में स्वयं को सुरक्षित रखते हुए लोगों की हिफाजत करना भी जरूरी है।

शिक्षकों को कोरोना टीके का इंतजार

डॉ शकील अहमद शिक्षा का अलख जगाने के साथ छात्रों को कोविड संक्रमण से बचाव की जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल खुल जाने पर अब बच्चे मास्क, सेनेटाइजर के साथ स्कूल जा रहे हैं। विनोद कुमार का कहना है कि कोविड 19 का वैक्सीन आने के बाद भी वे सभी से कोरोना से सावधान रहने की नसीहत देते हैं। वैक्सिनेशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों, सरकारी कर्मियों, बुजुर्गों के बाद अब जल्द ही सभी लोगों को टीका मिलेगा। तब हमारा परिवार, समाज और देश पूर्ण सुरक्षित हो पायेगा। अब हम सभी देशवासियों को क्रमानुसार लगने वाले टीके का इंतजार है।

लोगों में जागरूकता आई है
गजानंद सिकारिया स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अर्जुन साह ने बताया कि पहले की तुलना में अभी कम संख्या में बच्चे आ रहे हैं। हालांकि लोगों में काफी जागरूकता आई है। लोग मास्क व शोशल डिस्टेंस के महत्व को समझने लगे हैं। उन्होंने लोगों से साफ सफाई के साथ कोरोना प्रोटोकॉल के पालन का भी अनुरोध किया। अर्जुन साह ने कहा कि कोरोना ही नही बल्कि दूसरी गंभीर बीमारियों व स्वच्छता पर भी चर्चा कर बच्चों को आवश्यक सुझाव देते हैं। इससे उनके शिक्षा देने का उद्देश्य भी सफल हो रहा है।

कोरोना महामारी से बचाव के नियमों का पालन करें
– बाहर निकलने पर मास्क लगाने ।
– हाथों को साबुन पानी से नियमित धोने।
– भीड़ वाली जगहों पर नहीं जाने, आस पास साफ सफाई की व्यवस्था बनाए रखने ।
– खानपान बेहतर रखने आदि की जानकारी देकर उन्हें रोगों से दूर रखने की हरसभंव कोशिश कर रहे हैं ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!