*वाराणसी महापौर ने नई बस्ती, पहड़िया समेत पांच वार्डों में किया करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / महापौर मृदुला जायसवाल ने मंगलवार को नईबस्ति, पहड़िया, सारनाथ समेत कुल 5 वार्डो में 14वैं वित्तस्थापना निधि अन्तर्गत करोडों के विकास कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण किया। महापौर ने वार्ड संख्या-7 नईबस्ती अन्तर्गत एस 9/110 प्रेमचन्द्र गौड़ से सुधाकर महिला के पीछे वाली गली होते हुए हुकुलगंज मुख्य मार्ग तक जल निकासी एवं क्षतिग्रस्त गली सुधार कार्य का लोकार्पण किया, जिसकी लागत 35,80,000 रुपये है। वार्ड संख्या-26 पहड़िया अन्तर्गत आनन्दपुरी कालोनी में कच्ची गली के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत रूपया- 56,07,000 है। वार्ड संख्या-33 सारनाथ अन्तर्गत घुरहूपुर मलिन बस्ती में जल निकासी व गली मरम्मत निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत रूपया-63,31,000 है। इसके अलावा वार्ड-30 अकथा अन्तर्गत रूप्पनपुर चैहान बस्ती में गली सुधार एवं आरसीसी नाला निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया, जिसकी लागत रूपया-73,80,000/- है।
वहीं वार्ड संख्या-12 दनियालपुर अन्तर्गत पुरानापुल में इण्टरलाकिंग लगाने एवं जल निकासी कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 47,30,000 रुपये है। कार्यां के शिलान्यास/लोकार्पण के दौरान पार्षद- जय सोनकर, सन्दीप श्रीवास्तव, बन्दना सिंह, मीरा देवी, राजेन्द्र कुमार मौर्य, दूधनाथ राजभर तथा पार्षद प्रतिनिधि- सुरेन्द्र राजभर के साथ नगर निगम के अधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित रहें।