शिक्षा समिति के सदस्यों तथा प्रधानाध्यापकों को ई कंटेंट प्रशिक्षण दिया गया
श्रीनारद मीडिया, आर के चौधरी, हुसैनगंज, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड के सीआरसी म. वि. सहदुलेपुर के प्रांगण में दो दिवसीय गैर आवासीय ई- कन्टेन्ट प्रशिक्षण का आयोजन किया गया इस प्रशिक्षण में 01 मार्च से 04 मार्च तक छव विद्यालय के शिक्षा समिति के सदस्यों व प्रधानाध्यापकों की प्रशिक्षण चल रहा है इस प्रशिक्षण में 36 सदस्य प्रथम पाली व 36 सदस्य द्वितीय पाली में भाग ले रहे हैं मौके पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को लेखन सामग्री व जलपान का वितरण सीआरसीसी प्रशांत राय द्वारा किया जा रहा है इस प्रशिक्षण में उ. म. वि के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार, म. वि. सहदुलेपुर के एम एम बिनोद कुमार मिश्र, प्राथमिक विद्यालय साढ़ोंखोर के एच. एम अनामिका श्रीवास्तव,प्राथमिक विद्यालय टिकरी
टोले मठीया के एच. एम शमशुन नेशा, प्राथमिक विद्यालय टिकरी कन्या के एच. एम पारसनाथ चौधरी, प्राथमिक विद्यालय सिघवल अहिर टोला के एच. एम उपेंद्र कुमार, प्राथमिक विद्यालय सिधवल अनुसूचित जाति के एच. एम अमित कुमार, उ. म. वि करहनु के एच. एम रामदीश भक्त, प्राथमिक विद्यालय नाथपुर के एच. एम जेपी शर्मा सहित शिक्षा समिति के सचिव, अध्यक्ष व सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया
यह भी पढ़े
सीवान सहित बिहार के कई जेलों में छापेमारी,कई संदिग्ध सामान बरामद.
बिहार के छपरा में वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने पुलिस जीप फूंकी.
पटना में बदमाशों ने मां को गोली मारी,क्यों?
उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में पत्नी और दो बेटियों की हथौड़े से कूचकर मार डाला,क्यों?