सिंगारपट्टी धूमधाम व गाजे बाजे के साथ निकला कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, आर के चौधरी, हुसैनगंज, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के प्रखंड हुसैनगंज के प्राचीन मठ सिंगारपट्टी में बुधवार को महायज्ञ होने को लेकर यजमान वर्मा साह व उनकी धर्म पत्नी सहित अन्य श्रद्धालुओं को यज्ञाचार्य पंडित मनीष तिवारी तथा उनकी मंडली द्वारा मंत्रोच्चारण व यज्ञशाला की पूजन के पश्चात् बड़े धुमधाम व हर्षोंउल्लास के साथ हजारों की संख्या में महिलायें, पुरुष व बच्चों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में गाजे बाजे व डीजे के साथ दर्जनों घोड़े, हाथी एवं ऊंट कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे वहीं जय श्रीराम के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए शरबत, मिठाई व पानी की हर चौक चौराहे पर स्टाल लगा कर ब्यवस्था किया गया था कलश यात्रा
सिंगारपट्टी यज्ञशाला से चल कर नाथपुर, शहबाजपुर, बैकुंठपुर, गड़ार, हुसैनगंज, बल्ली व हतवा गाँव होते हुए पुनः वापस लौटा। महायज्ञ के कार्यकर्ता व समाजसेवी उपेंद्र कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं के रामलीला व रासलीला मंडली को अयोध्या से बुलाया गया है तथा बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, चाट, मिठाई, श्रृंगार आदि की स्टालें लगाई गई है। वहीं यज्ञाचार्य पंडित मनीष तिवारी ने बताया कि प्रतिदिन सुबह और संध्या में आरती व भजन कीर्तन कार्यक्रम होगा रात में विद्वान पंडितों द्वारा प्रवचन का आयोजन किया गया है. मठ के महंत निजदानंद ने बताया कि महायज्ञ में पधारने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे काआयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि महायज्ञ का समापन शिवरात्रि के दिन जलाभिषेक के पश्चात् सम्पन्न हो जायेगा। कलश यात्रा में मुखिया हरेराम यादव, संदीप कुमार,लक्ष्मी साह,मंटु साह,मिथिलेश कुमार, सुनिल कुमार,सोलागन महतो, बासदेव साह सहित सैकड़ों उपस्थित थे.
यह भी पढ़े
सीवान सहित बिहार के कई जेलों में छापेमारी,कई संदिग्ध सामान बरामद.
बिहार के छपरा में वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने पुलिस जीप फूंकी.
पटना में बदमाशों ने मां को गोली मारी,क्यों?
उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में पत्नी और दो बेटियों की हथौड़े से कूचकर मार डाला,क्यों?