सामुदायिक प्रतिनिधियों को दक्ष बनाएगा ई-कंटेंट
श्रीनारद मीडिया,चमनश्रीवास्तव,सीवान(बिहार ):
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा लोक भागीदारी एवं वातावरण निर्माण अंतर्गत जीरादेई प्रखंड के अपग्रेड हाई स्कूल बढ़ेया के स्मार्ट वर्गकक्ष में सामुदायिक प्रतिनिधि सह विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को ई- कंटेंट के माध्यम से बुधवार को दूसरे चरण के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। ई कंटेंट को 3 एपिसोड में बांटा गया है। एपिसोड का शुभारंभ अभियान गीत “ले मशालें चल पड़े हैं मेरे गांव के लोग” से शुरू हुआ। यह एपिसोड शिक्षा समिति के सदस्यों, प्रधानाध्यापक, शिक्षक और छात्रों के बीच कम्यूनिकेशन, विद्यालय विकास के सर्वव्यापीकरण व उन आपसी समस्याओं पर प्रभाव डालती हैं जो दिन प्रति-दिन बदलती और बढ़ती जा रही हैं। बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व उज्जवल भविष्य के लिए चुनौतियों से कैसे निपटा जाए इसको भी बखूबी फिल्माया गया है। विद्यालय संचालक रामाशंकर बैठा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के सभी विद्यालयों को एक आदर्श विद्यालय के रूप में उभारने एवं समुदाय व शिक्षकों के बीच सामंजस्य स्थापित करने में यह प्रशिक्षण मील का पत्थर साबित होगा। ई- कंटेंट के माध्यम से शिक्षा समिति के सदस्यों में नई ऊर्जा का संचार हुआ। मौके पर समिति के सदस्यों ने विद्यालय विकास में अपना शत-प्रतिशत सहभागिता देने का शपथ भी लिया । मौके पर पूर्व सीआरसीसी प्रकाश कुमार, विद्यालय प्रधान रितेश कुमार सिंह, दिनेश प्रसाद, संतोष राम, शिक्षिका संगीता देवी, संगीता कुमारी, शिक्षक मंजेश सिंह, जय किशोर ठाकुर समेत संकुलाधीन सात विद्यालय के शिक्षा समिति के सदस्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
मां कामाख्या देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जत्था सीवान से रवाना
गोपालगंज की खबरे : बलरा गांव से एक बाईक चोरी
शिक्षक के डिक्की से एक लाख रुपयें निकाल उच्चके हो गए चम्पत
रेप करने के आरोपी यू ट्यूबर को जेल.
सिंगारपट्टी धूमधाम व गाजे बाजे के साथ निकला कलश यात्रा