बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सांसद का किया अभिनंदन और स्वागत
* बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ताओं की भूमिका पर हुई चर्चा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
महाराजगंज भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 31 के भाजपा समर्थित उम्मीदवार लड़ाने हेतु एक बैठक पश्चिमी मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश्वर चौरसिया की अध्यक्षता में पोखरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हुई। जिसमें महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल उपस्थित थे। उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में पार्टी के लिए गए निर्णय के विषय को भाजपा कार्यकर्ताओं को बताया कि आज हर जगह समर्पित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ही पंचायती राज व्यवस्था हेतु केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य की एनडीए सरकार ने जो पैसे पंचायत को भेज रही है तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद जिलें में चैयरमेन के चुनाव और प्रखंडों में प्रमुख के चुनाव के समय जो खरीद बिक्री का खेल चलता है, उसे रोकने हेतु पार्टी ने ये तय किया है। जिला परिषद का फिलहाल चुनाव हेतु पार्टी ने ये तय किया है कि बिहार में हर जगह जिला परिषद के सदस्य हेतु भाजपा अपना समर्पित उम्मीदवार देगी। उसकी सभी कार्यकर्ता मदद करेंगे। हम हर जिला में अपना चैयरमेन बनने
में पैसे के खेल को रोक सकते हैं। जिस कार्यकर्त्ता का चुनाव के लिए चयन किया जायेंगे,वे दल के निष्ठावान कार्यकर्ता ही होंगे। बीजेपी नेता रत्नेश सिंह ने कहा कि पार्टी के समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता ही पार्टी उम्मीदवार होने पर समर्पित होकर पार्टी में रह सकता है। बीजेपी के पूर्णकालिक कार्यकर्ता सह पूर्व भाजपा विस्तारक दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत में जो केंद्र सरकार से सीधे पैसे आते हैं, उसका लाभ लोगों को सही सही मिल सके। बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी का ये निर्णय हमलोगों को लाभ पहुंचाएगा।वहीं जिला परिषद क्षेत्र संख्या-31 के बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी सांसद श्री सिग्रीवाल का अभिवादन और स्वागत पोखरा की घरती पर किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री अवधेश पाण्डेय,31- जिला परिषद के पार्टी प्रभारी अमरजीत सिंह, 32- जिला परिषद के प्रभारी और दरौली क्षेत्र के विस्तारक मिथिलेश कुमार सिंह, संजय सिंह,रिशु पांडेय,मुतुंजय सिंह सुरेंद्र राम, कन्हैयालाल यादव, पोखरा भाजपा शक्ति केन्द्र प्रभारी पवन कुमार भारती, पूर्व मुखिया शेषनाथ सिंह उपेन्द्र तिवारी,राजन सिंह,उदय महाराज, शैलेश सिंह राजन सिंह,विशाल सिंह, प्रकाश सिंह शरत सिंह, राम खलीफा सिंह,आनंदी सिंह सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
कांग्रेस ने विश्वविधालयों से लेकर सरकारी प्रसार माध्यमों तक सारी संस्थाओं पर कब्जा किया था
दीदी के बाहुबली ‘भाई जान’, जिसके लिए SC पहुंचे पंजाब के कप्तान.
ठेकेदार द्वारा मांझी रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म तोड़ दिए जाने से रेल यात्रियों में असंतोष