बड़े मौलाना का बड़हरिया मदरसा में मनाया गया उर्स
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के गोपालगंज रोड स्थित मदरसा जामिया शम्सिया तेगिया अनवारुल उलूम बड़हरिया में बड़हरिया मदरसा के संस्थापक हरदिल अजीज स्व मौलाना अब्दुल अजीज खान अलैहिर्रहमां का उर्स-ए-पाक अकीदत और ऐहतराम के साथ मनाया गया। कुल शरीफ की रस्म अदा की गई और ईसाले सवाब किया गया । कुरआन ख्वानी की गई। अरशद रजा की ओर से नात ख्वानी हुई। मौलाना इफ्तेखार अहमद ने कहा कि स्वर्गीय मौलाना अज़ीज़ खान सच्चे आशिक-ए-रसूल वली व अजीम आलिम-ए-दीन थे। स्व अब्दुल अजीज खान अजीम शख्सियत थे। उन्होंने तालीम व तरबीयत के मैदान में बड़ा कारनामे को अंजाम दिया । उन्होंने कहा कि स्व खान ने बड़हरिया में बड़ा मदरसा व अजीम लाइब्रेरी कायम किया । स्वर्गीय मौलाना अजीज खान का पैगाम था कि ‘जमीन के ऊपर काम, जमीन के नीचे आराम’ यानी जब तक इंसान जिंदा रहे दीन-ए-इस्लाम, मुल्क व इंसानियत की सेवा कर नेक अमल करता रहे ताकि मौत के बाद कब्र में चैन व सुकून हासिल हो सके। इस मौके पर मौलाना आकिल मिसबाही के नेतृत्व में चादरपोशी की गयी। फातिया के साथ ही दुआएं मांगी गयी। इस मौके पर उनके मुर्गिया टोला स्थित आवास से ब्लॉक ,थाना चौक,बड़हरिया पुरानी बाजार होते हुए जुलूस निकाला गया। मदरसा के सचिव मो जलालुद्दीन ने कहा कि स्वर्गीय मौलाना अजीज खान के पदचिन्हों पर चलना ही उनकी सच्ची श्रंद्धाजलि होगी । उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मौलाना अजीज खान हमेशा इस्लाम के अनुसार इंसानियत पर चलने के लिये प्रेरित करते रहते थे । इस मौके पर मौलाना आकिल खान मिस्बाही, मौलाना बेदम सीवानी, कौसर रजा, मेराज सीवानी, नौशाद छपरहवी , अख़्तर जिया, मौलाना हबीब खान, मौलाना रहमत अली, मदरसा के सचिव एडवोकेट मो जलालुद्दीन,दिलशेर खान,अजीमुल्लाह खान,अश्फाक खान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।
यह भी पढ़े
चार वर्ष में सैकड़ों अकेली महिला की गर्दन पकड़कर उसे झाड़ियों में खींच करता था रेप
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सांसद का किया अभिनंदन और स्वागत
युवक ने प्रेमिका और दो बच्चों को नहर में फेंका
घर खर्च चलाने को बेटे से करवाती थी झपटमारी, मां-बेटे समेत तीन गिरफ्तार
खेत में पटवन कर रहे थे किसान, अचानक सामने निकल आई लाश, छानबीन से खुला मर्डर का राज