*वाराणसी में ग्रेड-पे बढ़ाने, वेतन विसंगति दूर कराने तथा संविदाकर्मियों की समस्याओं को लेकर बिजली कर्मचारियों ने दिया धरना*
*श्रीनारद मीडिया/ सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश के संरक्षक एवं संयोजक आर एस राय एवं केन्द्रीय कार्यकारिणी के आहवान पर मुख्य अभियन्ता, वाराणसी क्षेत्र कार्यालय पर सत्याग्रह और विरोध सभा का आयोजन किया गया। बिजली कर्मियों के ग्रेड-पे बढ़ाने, वेतन विसंगति को दूर कराने तथा संविदाकर्मियों की समस्याओं को लेकर ये धरना प्रदर्शन किया गया। विरोध सभा में सैकड़ों विद्युतकर्मियों ने भाग लिया। सत्याग्रह में प्रमुख रूप से प्रवीण कुमार सिंह, इन्द्रेश राय, वेद प्रकाश राय, राहुल कुमार, दिलीप कुमार पाण्डेय, राजकुमार यादव, विजय नारायण हिटलर, संदीप कुमार, उदयभान दूबे, श्रीनिवास यादव, अरविन्द कुमार यादव, महेन्द्र कुमार सिंह, शशिभूषण सिंह, संजय कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार चौधरी, अवधेश पाल, मदनजी, धन्नजय सिंह, धनश्याम, मो हारिस, रंजीत पटेल, प्रशान्त सिंह, कान्तालाल, अवनीश प्रजापति, उमेश यादव, अरविन्द मौर्या, संतकृपाल, गौरव प्रकाश, राजेश पटेल, राम लखन, राजू अम्बेडकर, दीपू मिश्रा आदि प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे। सभा को सम्बोधित करते हुए इन्देश राय, पूर्वांचल अध्यक्ष ने बताया कि प्रबन्धन एवं सरकार से मांग किया कि विभाग में कार्यरत टीजी-2 / कार्यकारी सहायकों का ग्रेड – पे रू 3000 किया जाये एवं टीजी-2 को पहला टाईम स्केल जूनियर इंजिनियर का दिया जाये तथा तृतीय टाईम स्केल ग्रेड- पे 6600 रू दिया जाये। परन्तु सरकार से बार-बार अनुरोध के बाद भी सरकार कर्मियों की मांगों को पूरा करने में हठधर्मी रूख अपनाये हुए है जिससे कर्मचारियों में रोष बढ़ता ही जा रहा है।पूर्वांचल प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, ने बताया कि विद्युत दुर्घटना में मृत कर्मचारियों के परिवार को सहायता राशि 5 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रूपये किया जाये एवं संविदाकर्मियों के लिए हैण्ड ग्लव्स, हेलमेट, रस्सा आदि टीएनपी की व्यवस्था किया जाये जिससे दुर्घटना पर रोक लग सके एवं किसी कर्मचारी का परिवार ना उजड़े।बैठक को सम्बोधित करते हुए राहुल कुमार, पूर्वांचल सचिव ने बताया कि संविदा कर्मचारियों को विभाग में अत्यन्त विषम परिस्थितियों में कार्य करना पड़ रहा है। अतः 5 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत एवं पोर्टल पर अंकित संविदा कार्मियों को विभाग में रिक्त 35 हजार पदों के विरूद्ध समायोजित किया जाए तथा कुशल श्रमिक (लाइन मैन, एसएसओं आदि) को 25 हजार अकुशल श्रमिक को 22 हजार एवं कम्प्यूटर आपरेटर आदि को 25 हजार रूपये मासिक वेतन दिया जाए। संगठन के पूर्वांचल उपाध्यक्ष वेद प्रकाश राय ने बताया कि वर्ष 2005 तक विभाग में नियुक्त कर्मियों को भी राज्य सरकार की भाँति पेंशन की सुविधा दिया जाए तथा पुरानी पेंशन योजना का लागू किया जाए तथा जूनियर इन्जीनियर के रिक्त पदों पर टीजी-2 की पदोन्नतियां किया जाए। सभा का संचालन वेद प्रकाश राय, पूर्वांचल उपाध्यक्ष एवं अध्यक्षता दिलीप कुमार पाण्डेय, पूर्वांचल संरक्षक ने किया।