सांसद व जिला परिषद अध्यक्ष ने कोरोना का टीका लगाने को लेकर लोगों से की अपील
-गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के साथ-साथ 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों से किया टीका लगाने की अपील
श्रीनारद मीडिया‚ अररिया, (बिहार):
अररिया जिले में कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण बीते एक मार्च से शुरू हो चुका है। टीकाकरण अभियान के इस चरण में विभिन्न तरह के गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के साथ-साथ 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को टीकाकृत किया जा रहा है। गौरतलब है कि बीते एक साल से कोरोना महामारी का सबसे अधिक खामियाजा इसी आयु वर्ग के लोगों को चुकाना पड़ा है। लिहाजा टीकाकरण के इस चरण को बेहद खास माना जा रहा है। अभियान में अधिक से अधिक चिह्नित आयु वर्ग के लोगों को टीकाकृत किया जा सके, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जरूरी प्रयास किया जा रहा है। टीकाकरण के इस चरण की सफल बनाने को लेकर जनप्रतिनिधि भी अपने स्तर से लोगों से टीका लगाने की अपील कर रहे हैं। ताकि चिह्नित आयु वर्ग के अधिक से अधिक लेागों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा प्रदान किया जा सके।
चिह्नित आयु वर्ग के लोग बढ़-चढ़ कर उठायें टीकाकरण अभियान का लाभ
इसे लेकर अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने वीडियो जारी कर अधिक से अधिक लोगों को अभियान का लाभ उठाने की अपील की है। जारी वीडियो में सांसद ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से दुनिया भर के देशों को इसका गंभीर खामियाजा उठाना पड़ा है। विकास संबंधी कार्य प्रभावित हुए। भारत के प्रधानमंत्री की सक्रियता व यहां के महान वैज्ञानिकों के अथक प्रयास से बहुत कम समय में इस महामारी से आम लोगों को निजात दिलाने के लिये टीका तैयार किया जा सका। इसका सारा श्रेय देश के महान वैज्ञानिक व हमारे प्रधानमंत्री को जाता है। उन्होंने जिले के अपने तमाम बुजुर्ग अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वैसे लोग जिनकी उम्र 60 साल या इससे अधिक हो चुकी है उन्हें कोरोना का टीका लगाने के लिये सरकार ने जिले में सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी, रेफरल व अनुमंडल व सदर अस्पताल में सभी जरूरी इंतजाम किये गये हैं। इसी क्रम में विभिन्न तरह के गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिये भी टीका लगाया जाना है। इसका बढ़-चढ़ कर लाभ उठाने की अपील उन्होंने लोगों से की है।
अभियान की सफलता में युवा निभायें अपनी जिम्मेदारी
इसी क्रम में जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू ने कहा कि बीते एक साल से हम लगातार कोरोना संक्रमण से जुड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। इस महामारी की वजह से लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। महामारी से बचाव के लिये पूरे देश में टीकाकरण अभियान का संचालन किया जा रहा है। टीकाकरण का दो चरण लगभग पूरा हो चुका है। तीसरा चरण के तहत टीकाकरण की प्रक्रिया जारी है। इसके तहत 45 वर्ष से अधिक उम्र के गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों के साथ-साथ 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने जिले के युवा, सामाजिक कार्यकर्ता सहित आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने स्तर से चिह्नित आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करते हुए उनका टीकाकरण सुनिश्चित करायें। ताकि हमारा देश कोरोना महामारी से पूरी तरह मुक्त हो सके। उन्होंने कम समय में टीका तैयार करने को लेकर देश के वैज्ञानिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़े
बिहार में अपहरण के बाद नाबालिग से चार दोस्तों ने किया गैंगरेप
बेटे के सामने जीजा-साले ने विधवा से किया रेप
चाची ने लगाया भतीजे पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप