60 साल से अधिक उम्र के 735 लोगों ने लिया कोरोना टीका का पहला डोज

60 साल से अधिक उम्र के 735 लोगों ने लिया कोरोना टीका का पहला डोज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

-देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिले में पीएचसी स्तर पर बढ़ायी गयी सतर्कता

– सभी पीएचसी प्रभारी को जरूरी दिशा निर्देश जारी किये

-महामारी से निपटने के लिये टीकाकरण प्रक्रिया में तेजी लाने का हो रहा प्रयास

श्रीनारद मीडिया‚ अररिया,  (बिहार)
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। इसमें महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा जैसे राज्यों के नाम शामिल हैं। जहां रोजी रोजगार की तलाश में जिले की बड़ी आबादी का आना-जाना अक्सर लगा रहता है। लिहाजा कोरोना का नया स्ट्रेन जिलेवासियों के लिये फिर से कोई मुसीबत न खड़ी कर दे इसे लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है। इस बाबत राज्य स्तर से भी जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं। इसे लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी पीएचसी प्रभारी को जरूरी दिशा निर्देश जारी किये हैं। प्रशासनिक स्तर पर भी मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित कराने को लेकर जगह-जगह अभियान चलाया जा रहा है।

टीकाकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने का आदेश दिया गया है
जिले में कोरोना संक्रमण से संबंधित मामलों में कमी तो आयी है।लेकिन ये अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। सिविल सर्जन डॉ रूपनारायण कुमार ने कहा कि कोरोना को पूरी तरह खत्म करना विभाग की बड़ी चुनौती है। कुछ राज्यों में संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर विभाग पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है। सभी पीएचसी प्रभारी को इसे लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं। उन्हें अपने यहां नियमित रूप से जांच अभियान का संचालन करते हुए टीकाकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने का आदेश दिया गया हैं। साथ ही कोरोना गाइडलाइन के शतप्रतिशत अनुपालन को लेकर उन्हें सचेत किया गया है।

जिले में फिलहाल कोरोना के नौ एक्टिव मामले:
जिला स्वास्थ्य समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए डीपीएम रेहान अशरफ ने बताया कि फिलहाल जिले में कोरोना के कुल नौ एक्टिव मामले हैं। जो फिलहाल होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 4.54 लाख लोगों की हुई जांच में संक्रमण के 7042 मामलों की पुष्टि हुई है। इसमें 7021 लोग संक्रमण से जुड़ी चुनौतियों को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना की वजह से अब तक जिले में 23 लोगों की मौत हुई है।

महामारी से निपटने के लिये टीकाकरण की प्रक्रिया जारी:
सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना महामारी से जुड़ी चुनौतियों को खत्म करने का टीकाकरण ही एक मात्र जरिया है। जिले में टीकाकरण की प्रक्रिया को तेज करने के लिये हर स्तर पर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं। अब तक स्वास्थ्य व आईसीडीएस के 8621 कर्मियों को टीका का पहला डोज लगाया जा चुका है। तो 1423 लोगों ने टीकाकरण का दूसरा डोज भी ले लिया है। इसी तरह 3560 फ्रंटलाइन वर्करों को भी टीका का पहला डोज लगाया जा चुका है। एक मार्च से शुरू हुए टीकाकरण के तीसरे चरण से संबंधित जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अब तक विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित 05 लोगों को टीका का पहला डोज लगाया गया है। 60 साल से अधिक उम्र के कुल 735 लोगों को टीका का पहला डोज लगाया जा चुका है। इस तरह अब तक कुल 12921 लोगों को टीका का पहला डोज व 1423 लोगों को टीका का दूसरा डोज लगाया जा चुका है।

यह भी पढ़े

रक्षा क्षेत्र में सुधार की आवश्यकता- CDS रावत

सांसद व जिला परिषद अध्यक्ष ने कोरोना का टीका लगाने को लेकर लोगों से की अपील

शहरकोला बाजार से बाइक की डिक्की में रखे  दो लाख से ज्यादा के गहने उच्चकों ने उड़ाये 

खेत में पटवन कर रहे थे किसान, अचानक सामने निकल आई लाश, छानबीन से खुला मर्डर का राज

Leave a Reply

error: Content is protected !!