विद्यालय प्रधानों की बैठक में नामांकन अभियान “प्रवेशोत्सव’ चलाने पर दिया गया बल
श्रीनारद मीडिया‚ अखिलेश्वर पांडेय‚ जलालपुर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के बीआरसी भवन पर विद्यालय प्रधानों की बैठक आयोजित की गई ,जिसमें शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए विद्यालयो मे 8 से 20 मार्च तक विशेष नामांकन अभियान “प्रवेशोत्सव’ चलाकर अनामांकित तथा छीजित बच्चों का नामांकन करने का दिशा निर्देश दिया गया| शिक्षकों की बैठक को संबोधित करते हुए वरीय शिक्षक मणीन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि विद्यालय के पोषक क्षेत्रों में 8मार्च को प्रभात फेरी निकालकर लोगों को नामांकन अभियान के लिए जागरूक किया जाएगा|वहीं 9 मार्च को विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक विद्यालय में आयोजित की जाऐगी|जबकि10मार्च से16मार्च तक सघन नामांकन अभियान चलाया जाएगा|इसके लिए उन्होने व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए विद्यालय प्रधानो से कहा व कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए|मौके पर प्रधानाध्यापक व डी डी ओ प्रशांत पांडेय, शैलेंद्र कुमार सिंह ,उमेश कुमार सिंह,गौतम मांझी,रामकुमार पांडेय, रामजी तिवारी विद्यार्थी ,रवीन्द्र सिंह ,अखिलेश्वर पांडेय,बसंत कुमार प्रसाद ,दिलीप कुमार सिंह, सुरेन्द्र राम, सत्यनारायण प्रसाद ,सीआरसीसी हरि नारायण सिंह ,प्रभुनाथ पंडित ,मनीष कुमार , राजीव रंजन पांडेय,संजय कुमार सिंह , जितेंद्र कुमार मिश्र ,शशि रंजन सिंह ,अम्बस्ट गुंजन ,कन्हैया महतो, अशोक कुमार , राजेश कुमार ,धर्मनाथ सिंह ,नवीन कुमार ,बबलू गुप्ता सहित सभी 114 विद्यालयों के विद्यालय प्रधान उपस्थित थे|
यह भी पढ़े
कब तक दहेज की लालच से भेंट चढ़ती रहेंगी बेटियां.
60 साल से अधिक उम्र के 735 लोगों ने लिया कोरोना टीका का पहला डोज
सीवान में महिला के साथ तीन युवकों ने किया छेडखानी
बेटे के सामने जीजा-साले ने विधवा से किया रेप