एन वाई के युवा मंडल विकास कार्यक्रम का समापन समारोह हुआ आयोजित
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के इंद्र सिंह उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज हिलसर के परिसर में गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र सिवान के तत्वाधान में युवा मंडल विकास कार्यक्रम के समापन समारोह का आयोजन युवा स्वयंसेवक विनय शंकर सिन्हा के नेतृत्व में किया गया । कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित और पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कौशलेंद्र प्रताप ने नेहरू युवा केंद्र के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नेहरू युवा केंद्र समाज में गांव स्तर तक युवाओं को इकट्ठा कर संगठित कर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम करता है । जैसे मास्क बनाना बिंदी बनाना सिलाई बुनाई कढ़ाई गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देना समाज में कुरीतियों को समाप्त करने में युवाओं की महती भूमिका है । नेहरू युवा केंद्र उनके कौशल का विकास कर उनको निखार कर सशक्त बनाता है ।इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के महानिदेशक प्रतिनिधि प्रोफ़ेसर कुमार सत्यम सिंह ने कहा कि विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेकर सभी युवाओं को अपने जीवन को आगे बढ़ने में प्रयास करना चाहिए। निर्देशक प्रतिनिधि प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रवि रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र युवा मंडल द्वारा गांव तक प्रत्येक परिवार के युवाओं को भारत सरकार के योजनाएं एवं सामाजिक कार्यों को प्रेरित करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य अनिरुद्ध सिंह एवं संचालन ज्ञानती कुमारी ने किया। इस अवसर पर शिक्षक राजेंद्र सिंह प्रमोद कुमार मुन्ना कुमार विजय कुमार युवा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी पिंकी कुमारी
यह भी पढ़े
कब तक दहेज की लालच से भेंट चढ़ती रहेंगी बेटियां.
60 साल से अधिक उम्र के 735 लोगों ने लिया कोरोना टीका का पहला डोज
सीवान में महिला के साथ तीन युवकों ने किया छेडखानी
बेटे के सामने जीजा-साले ने विधवा से किया रेप