उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर में छात्र-छात्राओं के बीच मास्क वितरण
श्रीनारद मीडिया‚ के के सिंह सेंगर‚ एकमा‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के एकमा प्रखंड के गौसपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक वीणा सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को छात्र-छात्राओं के बीच मास्क का वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक वीणा सिंह ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु छात्र-छात्राएं आवश्यक रूप से मास्क लगाकर विद्यालय आएंगे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। विद्यालय के सभी वर्ग कक्षों की सफाई करवाकर सैनेटाइज कराया गया। मास्क वितरण में विद्यालय के शिक्षक दिग्विजय गुप्ता, अंजू कुमारी, अनिता पांंडेय, विभा कुमारी, कमल कुमार सिंह, छविनाथ मांझी आदि के अलावा रामाधार सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्रशिक्षु शिक्षक शामिल थे।
यह भी पढ़े
एन वाई के युवा मंडल विकास कार्यक्रम का समापन समारोह हुआ आयोजित
विद्यालय प्रधानों की बैठक में नामांकन अभियान “प्रवेशोत्सव’ चलाने पर दिया गया बल