Raghunathpur: मतदाता सूची विखंडन में हुए गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत चुनाव के मतदाता सूची विखंडन में भारी अनियमिता देखने को मिल रही है जिसको लेकर प्रत्येक पंचायत के ग्रामिणो में आक्रोश का माहौल दिख रहा है। विदित हो कि बडुआ पंचायत के पूर्व मुखिया आश करण सिंह उर्फ राजू सिंह ने विखंडन को लेकर बीते 1 मार्च को प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा को एक आवेदन दिया था, जिसकी प्रतिलिपि उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी सीवान व जिला पदाधिकारी सीवान को भी भेजी थी। रघुनाथपुर निवासी अरविंद तिवारी ने विखंडन के प्रति विगत दिनों में सुधार की मांग की थी। तो वही ग्रामिणो का आरोप है कि चुनाव आयोग ने ग्रामिणो को शांतिपूर्ण चुनाव के लिए वार्ड तहत विखंडन का निर्देश दिया था। जिससे मतदाता नजदीकी बुथ में जाकर मत प्रयोग कर सकेंगे। लेकिन ठीक नियम के विरुध उधारण स्वरूप वार्ड 5 के मतदाता का नाम वार्ड 7 में कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार बताया गया कि लगभग सभी पंचायतो में मतदाता सूची में हेर-फेर हुआ है। जिसके बारे में बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि इसके सम्बंध में सुधारात्मक कार्य जारी है। अभी फाइनल प्रकाशन नही हुआ है। इसके लिए विषेश रूप से सुधार की प्रक्रिया चल रही है।
यह भी पढ़े
सारण में शिक्षा विभाग के उप सचिव के पत्र की हो रही है अवहेलना
नशे की सुई देकर युवती के साथ 60 लोगों ने किया गैंगरेप.
बिहार के नवादा में ग्रामीण बैंक से दिनदहाड़े 14.45 लाख की लूट.
चार लड़कों के साथ घर से भागी लड़की शादी को लेकर हो गई कन्फ्यूज.