*नागरिक पुलिस को मिले 191 जवान, रामनगर 36वीं वाहिनी पी ए सी में हुई दीक्षांत परेड*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / रामनगर पिछले छह महीने से यहाँ 36वीं वाहिनी पी ए सी परिसर में प्रशिक्षण ले रहे नागरिक पुलिस के 191 जवान शुक्रवार को ड्यूटी निभाने के लिए वाहिनी से विदा कर दिये गए। शुक्रवार को वाहिनी परिसर में उनके दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। सन 2013 भर्ती के ये जवान वाहिनी के रिक्रूट सेंटर में आधारभूत प्रशिक्षण ले रहे थे। 10 आई टी आई, 5 पी टी आई और छह अध्यापकों की टीम के अलावा अन्य विभागों जैसे फोरेन्सिक, फायर, आदि के द्वारा उन्हें आधारभूत प्रक्षिक्षण दिया गया। प्रक्षिक्षण अवधि पूरा करने के बाद शुक्रवार को उन्होंने दीक्षांत परेड किया। परेड की सलामी 34 और 36वीं वाहिनी के सेनानायक डॉ राजीव नारायण मिश्रा ने ली। उन्होंने प्रशिक्षु आरक्षियों को शपथ दिलाई और मान प्रणाम लिया। अपने उदबोधन में उन्होंने कहा कि अब इन आरक्षियों को वास्तविक ड्यूटी निभाने का मौका मिला है। पुलिस की ड्यूटी निभाने के साथ साथ सामाजिक दायित्वों को ईमानदारी से निभाना ही इन आरक्षियों का मकसद होना चाहिए। उन्होंने सभी को भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी। प्रशिक्षण के दौरान बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए सिंह, विजय कुमार, रोहित पांडेय,शिव ओम, मनोज कुमार कश्यप, श्याम कुमार यादव, निराला और सुरेंद्र कुमार को पुरस्कृत भी किया गया। समारोह के तत्काल बाद सभी आरक्षियों को लखनऊ, रायबरेली,ग़ाज़ीपुर और चंदौली भेज दिया गया। दीक्षांत समारोह में उप सेनानायक राकेश कुमार सिंह, शिविर पाल धर्मेन्द्र सिंह , अजीत सिंह आदि उपस्थित थे।