आयुष आपके द्वार योजना अंतर्गत निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी )
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय उधौली बाराबंकी एवं आयुष योग वेलनेस सेंटर उधौली बाराबंकी के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को ग्राम पूरे मिश्री पोस्ट गाजीपुर थाना रामसनेहीघाट जिला बाराबंकी मैं राज्य आयुष मिशन के अंतर्गत आयुष आपके द्वार योजना में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया इस शिविर का निर्देशन जिला आयुर्वेदिक/यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुशील कुमार चौधरी के निर्देशन में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय आनंद कनौजिया द्वारा शिविर में आए रोगियों को चिकित्सा एवं सलाह दी गई जिसमें रोगानुसार आयुर्वेदिक दवाएं जैसे अर्जुनारिष्ट अशोकारिष्ट, अभयारिष्ट ,पंचगुण तेल, त्रिफला चूर्ण, एवं स्वास्थ्य संवर्धन की दवाएं आयुष क्वाथ, आयुष 64 ,शमसनी बटी महत्वपूर्ण औषधियां वितरित की गई
आयुष योग वेलनेस सेंटर उधौली बाराबंकी के मुख्य प्रशिक्षक सुशील कुमार अवस्थी द्वारा रोगानुसार शिविर में आए रोगियों को योगिक सलाह एवं योगाभ्यास कराया गया और मौसम के अनुसार जीवन शैली में बदलाव महत्वपूर्ण सलाह भी प्रदान की गई योग में ब्रजासन ताड़ासन कटिचक्रासन प्राणायाम में नाड़ी शोधन भ्रामरी सूर्यभेदी चंद्रभेदी प्राणायाम के अभ्यास एवं सलाह भी प्रदान की गई।इस शिविर में लगभग 75 मरीजों की चिकित्सा एवं सलाह से लाभावित हुए शिविर में उदर विकार चर्म रोग संधिवात अर्श हम गलत जीवन पद्धति से उत्पन्न रोग के रोगियों की संख्या अधिक रही। इस शिविर में फार्मेसिस्ट सतीश कुमार शुक्ल कर्मचारी उमा शंकर दीक्षित एवं योग सहायक सूची मौर्या की उपस्थिति व सहयोग इस शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण रहा.
यह भी पढ़े
सारण में फर्जी निवास प्रमाण पत्र पर कार्य कर रहे हैं शिक्षक
सीवान के जतौर के रामलखन स्कूल की बोलेरो पलटा,15 बच्चें घायल
मध्य विद्यालय सहसराँव में छात्रा को साँप ने डसा