कोईरीगांवा ने आलापुर को हराकर जमाया शील्ड पर कब्जा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के बड़हरिया के पड़रौना के खेल मैदान में पड़रौना वालीबॉल लीग के फ़ाइनल मैच में कोईरीगांवा और आला पुर के बीच बेस्ट ऑफ फाइव के आधार पर खेला गया। इस फाइनल मैच में कोईरीगांवा ने तीन-दो से मैच जीत कर शील्ड पर अपना कब्जा जमा लिया .इस अवसर पर मुख्य अतिथि मो जलालुद्दीन अधिवक्ता ,जदयू नेता अमीरुल्लाह सैफी,अशरफ खान उर्फ गोली बाबू,टूर्नामेंट अध्यक्ष रागीब खान,अहमद रज़ा आदि ने खेलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।
सेमीफाइनल में रानीपुर को हराकर फाइनल मैच में पहुंची कोईरीगांवा की टीम शुरु से ही इस मैच में हावी रही। निर्णयाक की भूमिका अरबाज खान, गुफरान खान,कैफ खान और शारिक खान ने निभायी। इस मौके पर बेस्ट स्मैसर का खिताब आलापुर के खेलाड़ी यशवंत सिंह को मिला। जबकि बेस्ट प्लेयर ऑफ द गेम का पुरस्कार कोईरीगांवा के कैप्टन प्रवीण को दिया गया। वहीं विनर ट्रॉफी कोईरीगांवा के कैप्टन प्रवीण कुमार और रनर ट्रॉफी आलापुर के कैप्टन राजू कुमार को दिया गया। इस मौके पर आयोजन समिति के रागीब खान,फ़ैज़ अहमद,लूकमान अहमद,इम्तेयाज अहमद, गोल्डन,अजीमुल साजिद,
गुफ़रान, लक्की, सैयद अली,जाफरान,सुनील कुमार, अरुण यादव,अरसलान खान प्रिन्स खान,महफ़ूज़ खान, सल्लू खान आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
काली मंदिर के साधक नानू बाबा व सामाजिक कार्यकर्ता मोहसीन साहब ने एक साथ लगाया टीका
राधा के नेतृत्व में सिवान जिला सिनियर महिला हैंडबॉल टीम मधेपुरा रवाना
मशरक में फर्जी टीईटी सर्टिफिकेट पर बहाल 4 शिक्षक सहित 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
भाजपा नेता व पंचायत समिति के भावी प्रयाशी ने गरीब परिवार के श्राद्धकर्म का खर्च उठाया