*ब्रांडेड घड़ियों के नाम पर चल रहा था वाराणसी में डुप्लीकेट का धंधा, छापेमारी में लाखों का माल बरामद*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / चौक थानाक्षेत्र के घुघरानी गली और दालमंडी क्षेत्र में ब्रांडेड कंपनियों की घड़ियों के नाम पर डुप्लीकेट का धंधा चलने की सूचना पर की गयी छापेमारी में लाखों की घड़ियां बरामद हुई है। यह छापेमारी कम्पनी के विजिलेंस और चौके थाने की पुलिस ने की है। दोनों दुकानों से टाइटन की अलग अलग रेंज की ढाई हज़ार से अधिक डुप्लीकेट घड़ियां बरामद हुई हैं। इस सम्बन्ध में टाइटन इंडस्ट्रीज़ के चीफ विजिलेंस ऑफिसर गौरव तिवारी ने बताया कि पिछले कई महीनों से टाइटन की घड़ियों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली जिक्से बाद स्थानीय दुकानदारों से संपर्क किया गया जिनके यहां हमारी घड़ियाँ बिकती हैं। उनके द्वारा सूचना मिली की घड़ियों की सस्ती रेंज डुप्लकेसी कर धड़ल्ले से बेचीं जा रही है। इसपर संज्ञान लेते हुए दालमंडी और घुघरानी गले इलाके में दो दुकानों को चिह्नित किया गया। यहां टाइटन की डुप्लीकेट घड़ी हमें मिल गयी, जिसके बाद चौक थाने से संपर्क किया गया और छापेमारी की गयी है। सीओ दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि कंपनी के विजिलेंस ऑफिसर गौरव तिवारी और महेंद्र बिरमी ने चौके थाने पर संपर्क कर डुप्लीकेट घड़ी थोक में बेचने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने कंपनी के विजिलेंस ऑफिसर को साथ लेते हुए घुघरानी गली स्थित मीनू इंटरप्राइजेज और दालमंडी में भूमिका ट्रेडर्स वॉच शॉप में छापा मारा। दोनों ही दुकानों से हज़ारों की संख्या में डुप्लीकेट घड़ियां बरामद की गयी हैं। पुलिस ने मीनू इंटरप्राइजेज के मालिक मोहम्मद शाहनवाज़, निवासी रज़ा कालोनी, खजुरी, मकबूल आलम रोड थाना कैंट और भूमिका ट्रेडर्स वॉच शॉप के मालिक हीरानंद हिमानी निवासी शिवराजनगर, भेलूपुर को हिरासत में ले लिया है।