Maharajganj: रूट केयर फाउंडेशन द्वारा संचालित रूट केयर पाठशाला का हुआ उद्घाटन
मुख्य अतिथि महाराजगंज डीएसपी पुलस्त कुमार के द्वारा किया गया उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, महाराजगंज, सीवान (बिहार)
बच्चों को हम पढ़ाएंगे- लिखाएंगे,
शिक्षित और सभ्य समाज बनाएंगे!
आज इसी मिशन के साथ महाराजगंज प्रखण्ड के तक्कीपुर पंचायत में रूट केयर फाउंडेशन द्वारा संचालित रूट केयर पाठशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि महाराजगंज डीएसपी पुलस्त कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अतिथि सुबोध सिंह को मुख्य अतिथि के हाथो सम्मानित किया गया। सुबोध सिंह ने कहा कि रूट केयर फाउंडेशन एक दूरगामी सोच के साथ
स्थापित की गई संस्था है। शिक्षा द्वारा ना सिर्फ हम कुछ नया सिखते है, बल्कि इसके द्वारा पिछले पीढ़ियों के ज्ञान का हस्तांतरण भी नयी पीढ़ी के लिए किया जाता है। शिक्षा का दान सर्वोपरि है और यह काम रूट केयर फाउंडेशन तथा उनके सदस्यों द्वारा निस्वार्थ भाव से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रूट केयर फाउंडेशन के तमाम साथी एवं रुटकेयर फाउंडेशन के संस्थापक एम्स दिल्ली के डॉo मंजीत पांडेय को तहेदिल से धन्यवाद और आभार प्रकट करता हु।
रूट केयर के संस्थापक डॉo मंजीत पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा का अर्थ ही है सिखना व सिखाना। आप और जन उत्थान में किया गया कार्य समाज को सदैव प्रेरित करेगा।
यह भी पढ़े
बहन ने अपने ही भाई से रचा ली शादी, बाप ने जीते जी बेटी की चिता जलाई
क्रिकेटर धोनी के शाहीवाल गाय को दूध बिकता है 85 रूपये लीटर
डीएवी के प्रोफेसर ने एमए की छात्रा से अश्लील कमेंट कर की अभद्रता हुए निलंबित