Raghunathpur:चुनाव से पहले सरकारी कार्य मे बाधा पहुचाने के आरोप में भावी मुखिया प्रत्याशी को जेल

Raghunathpur:चुनाव से पहले सरकारी कार्य मे बाधा पहुचाने के आरोप में भावी मुखिया प्रत्याशी को जेल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मुखिया प्रत्याशी सहित चार भेजे गए जेल,सभी पर पुलिस के साथ हाथापाई करने का लगा है आरोप

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

पंचायत चुनाव से पहले भावी मुखिया प्रत्याशी को सरकारी कार्य मे बाधा पहुचाने के आरोप में जेल की हवा खानी पड़ गई.हुआ यूं कि शुक्रवार के दिन गभीरार पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी प्रीतम आजाद चौहान अपने तीन साथियों को एक मोटरसाइकिल पर बिठाकर कुल चार सवार गांव से रघुनाथपुर को जा रहे थे.तभी गश्ती दल की नजर इन बाइक सवारों पर पड़ी.पुलिस ने इनलोगो को रोककर जब गाड़ी के कागजात,ओवरलोड,हेलमेट,बगैर जूता व मास्क के बारे में पूछा गया तो इन चारों ने पुलिस के साथ झड़प कर दिया.सूत्र तो बताते है कि पुलिस के साथ हाथापाई भी किया गया है आरोपियों द्वारा।
पुलिस पदाधिकारी नवल किशोर सिंह के शिकायत पर कौसड निवासी प्रीतम आजाद चौहान, बिनटोलवा निवासी बुलेट बीन,नरेन्द्र बीन व बलिंद्र बीन को सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के मामले में आरोपित करते हुए थानाकांड संख्या -35/21 तहत सभी आरोपियों को शनिवार की सुबह में जेल भेज दिया गया । विदित हो कि प्रीतम चौहान किसी भी मामले में फेसबुक वायरल करने के लिए जाना जाता है.वही आदत आज जेल की सलाखों में डलवा दिया। पुलिस जब उससे हेमलेट कागजात‚ लाइसेंस की मांग की तो उसने उसका फेसबुक लाइव करने लगा इस मामला बिगड गया और पुलिस थाना लेकर चली आयी और जेल भेज दिया।  बताते चले कि प्रीतम भावी मुखिया प्रत्याशी के रूप में पंचायत में प्रचा प्रसार कर रहा था लेकिन उसका मतदाता सूची में नाम भी दर्ज नहीं है।

यह भी पढ़े 

जलालपुर के उजियरदास के टोला में आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गया

Maharajganj: रूट केयर फाउंडेशन द्वारा संचालित रूट केयर पाठशाला का हुआ उद्घाटन

बहन ने अपने ही भाई से रचा ली शादी, बाप ने जीते जी बेटी की चिता जलाई 

खेसारी लाल यादव के जन्मदिन पर विशेष : बचपन में पैसे  के ल‍िए लौंडा नाच करते थे, दिल्ली में बेचते थे लिट्टी  चोखा 

Leave a Reply

error: Content is protected !!