*नगर निगम सीमा के अंदर चलने वाले रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा खरीदने के लिए मिलेगा ऋण*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / नगर निगम सीमा के अंतर्गत स्थित समस्त साइकिल रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा खरीदने हेतु डूडा द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत बैंकों के माध्यम से ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसका निर्देश मंडलायुक्त किमश्नर दीपक अग्रवाल ने दिया है। कमिश्नर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार नगर निगम सीमा के अंतर्गत स्थित समस्त साइकिल रिक्शा चालकों, जिनका पंजीकरण नगर निगम में किया गया है, को वार्डवार बंद करते हुए साइकिल रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा खरीदने हेतु डूडा द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत बैंकों के माध्यम से ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।परियोजना अधिकारी डूडा जया सिंह ने बताया कि नगर निगम सीमा के अंतर्गत स्थित समस्त साइकिल रिक्शा चालक जिनका पंजीकरण नगर निगम में किया गया है, वे ई-रिक्शा खरीदने हेतु डूडा कार्यालय से शीघ्र संपर्क स्थापित करें।