मां यूथ आर्गनाईजेशन बंगरा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

मां यूथ आर्गनाईजेशन बंगरा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ अखिलेश्वर पांडेय‚ जलालपुर‚ सारण (बिहार)

सदर अस्पताल छपरा परिसर में स्थित ब्लड बैंक में माँ यूथ ऑर्गेनाईजेशन, बंगरा जलालपुर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सारण के सिविल सर्जन, बहराइच के स्टेशन मास्टर सुबोध राय, गेटवे के रमण सिंह एवं शिक्षक रणजीत सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर का शिविर का उदघाट्न किया गया।

शिविर में रणजीत सिंह, एकमा , राठौर नितान्त, श्रीमान्त सिंह, रमण सिंह, मिथिलेश मैकश, धनञ्जय उदय, निशान्त सिंह परमार, हर्षित राठौर, सुमित कुशवाहा, सुबोध सिंह, सुबोध राय, नूर आलम, दीपक सिंह, पवन प्रिंस, रवीश कश्यप, उमेश सिंह सहित लगभग 20 व्यक्तियों ने रक्तदान किया।
शहर के गेटवे कोचिंग के संचालक रमण सिंह ने रक्तदान कर बताया कि रक्तदान रक्तदाता के शरीर और मन, दोनों पर बहुत अच्छा प्रभाव डालता है|


रेलवे स्टेशन मास्टर सुबोध राय ने रक्तदान कर बताया कि पहली बार रक्तदान कर खुद को बहुत खुश महसूस कर रहा हूँ। रक्तदान को लेकर पहले मेरे मन में बहुत प्रकार की भ्रांतियां एवं डर बैठी हुई थी। लेकिन संगठन द्वारा लगातार शिविर के आयोजन में युवाओं के बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए देख स्वयं भी रक्तदान करने की जिज्ञासा उत्पन्न हुई और बहुत दूर का सफर तय कर इस शिविर का हिस्सा बना।
शिविर का संचालन कर रहे इंजीनियर सुबोध सिंह ने कहा कि माँ यूथ ऑर्गेनाईजेशन का मुख्य उद्देश्य एक दिवसीय शिविर का आयोजन तक का नही है, बल्कि समाज के अंदर रक्तदान/नेत्रदान जैसे अनमोल दान के प्रति जो भय एवं भ्रांतियां बनी हुई हैं, उन्हें समाज से खत्म करने तक है।
इस मौके पर बाबू साहब छपरावाले, प्रमोद सिंह, अमृतेश सिंह, विनीत कुमार, शशि सिंह, पियुष राठौर, अमित पंडित, विशाल गिरी, अमन सिंह, राजू साह, विक्की कुमार, मृत्युंजय कुशवाहा, गोलू सिंह, सत्यानंद प्रकाश सहित कई अन्य भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

*काशी की तीन छात्राओं ने तैयार की ‘महिला शक्ति टीशर्ट’, अनहोनी पर अलर्ट होगी पुलिस*

Raghunathpur:चुनाव से पहले सरकारी कार्य मे बाधा पहुचाने के आरोप में भावी मुखिया प्रत्याशी को जेल

बहन ने अपने ही भाई से रचा ली शादी, बाप ने जीते जी बेटी की चिता जलाई 

क्रिकेटर  धोनी के शाहीवाल गाय को दूध बिकता है 85 रूपये लीटर 

डीएवी के प्रोफेसर ने एमए की छात्रा से अश्लील कमेंट कर की अभद्रता हुए निलंबित

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!