मुख्यमंत्री के योजनाओ का मुख्यमंत्री के अधिकारी और ठीकेदार ही उड़ा रहे है धज्जिया।पैसा का हो रहा है गोल माल।
श्री नारद मीडिया, प्रतीक कुमार सिंह,सुगौली, पूर्वी चंपारण.बिहार।
मामला सुगौली सिकरहना नदी के सटे गाँव धनहीँ का है।यह गाँव प्रत्येक वर्ष बाढ़ में बांध टूटने से डूब जाता है। इस गांव में बने बांध का मरमत और बांध पर रोड का निर्माण करने के लिए 2019 में टेंडर लगभग 85 लाख का पास हुआ जिसका कार्य 2020 मे ही पूरा करना था लेकिन अभी तक ठीकेदार द्वारा पूरा नही किया गया है।
और उस बांध पर जो मिट्टी भराई का कार्य था जिसे पूरा नही किया गया है ना ही रोलर चला है ना ही मेटल डाला गया है।सिर्फ उस बांध को बालू से भरा जा रहा है वह भी रात को।जब आज लोगो ने विरोध किया तो ठीकेदार और मुंसी कार्य छोड़ फरार हो गए।आपको बता दे कि यह कार्य लगभग 85 लाख के लागत से पूरा करना है। ये कार्य को उस जगह गोल माल किया जा रहा है जहाँ की जनता प्रत्येक वर्ष बाढ़ में डूब जाता है।प्रत्येक वर्ष बाँध टूटने से उनका जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है।वही बिधायक और प्रशाशन मौन है।