*वाराणसी में रो-रो बोट से पर्यटक कर सकेंगे गंगा की सैर, कमिश्नर ने किया उद्घाटन*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / संत रविदास घाट पर शनिवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने गंगा में रो-रो बोट जलयान का शुभारंभ किया। उन्होंने जलयान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो खिड़किया घाट से होते हुए बलुआ घाट पहुंचा। फिलहाल, अभी इस सेवा का अनौपचारिक शुभारंभ किया गया है। विधिवत शुरुआत जलयान में बचे हुए कार्य और संचालन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद जुलाई से होगी।कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने जलयान को हरी झंडी दिखाने से पहले उसमें मौजूद सुविधाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। तीन मंजिला इस जलयान में पहले से संचालित अन्य जलयानों से ज्यादा स्थान और सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसमें भूतल पर सामने और पीछे की ओर ज्यादा स्थान है। उद्घाटन के अवसर पर बनारस की फेमस गोलगप्पा और चाट के स्टाल लगाए गए थे। करीब 20 से 25 लोग आसानी से खड़े होकर चटपटे व्यंजनों के स्वाद के साथ गंगधार और घाटों का अवलोकन कर सकते हैं। रो-रो में भूतल पर 50 से 60 लोगों के बैठने के लिए स्थाई सीट्स लगाई गई हैं। प्रथम तल पर रोरो को संचालित करने वालों के लिए ड्राइविंग रूम है। इससे सटे दोनों ओर बेडरूम, किचन, छोटा डाइनिंग हाल है। सबसे ऊपरी तल खुला हुआ है।