*महाशिवरात्रि में चारों प्रवेश द्वार से होंगे बाबा की झांकी के दर्शन, दस एडिशनल एसपी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था, एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी में महाशिवरात्रि की तैयारियां तेज हो गई हैं। शिव मंदिरों के आसपास सफाई के साथ ही पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग को भी दुरुस्त किया जा रहा है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों को चारों प्रवेश द्वार से दर्शन पूजन का इंतजाम किया गया है। खास बात यह है कि भक्त बाबा का झांकी दर्शन ही कर सकेंगे। महाशिवरात्रि पर देश के कोने-कोने से काशी आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का खाका भी खींच लिया गया है। 11 मार्च की भोर से देर रात तक श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था की कमान 10 एडिशनल एसपी के नेतृत्व में आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के 30 कमांडो संभालेंगे।महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या से शहर में 10 कंपनी सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा गोदौलिया, दशाश्वमेध, चौक और मैदागिन क्षेत्र में 25 डिप्टी एसपी, 415 दरोगा-इंस्पेक्टर और 1250 सिपाही-हेड कंस्टेबल तैनात रहेंगे। इसके अलावा 200 महिला-पुरुष पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में श्रद्धालुओं के हुजूम के बीच तैनात रहेंगे।