Raghunathpur: दलित बस्ती में जाने वाले रास्ते को लेकर हुआ विवाद

Raghunathpur:दलित बस्ती में जाने वाले रास्ते को लेकर हुआ विवाद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीओ,बीडीओ,इंस्पेक्टर सहित तीन थानों की पुलिस पहुचकर मामले को किया कंट्रोल

पांच घण्टे की कड़ी मशक्कत व जमीन पैमाइश कराए जाने की बात पर बनी सहमति,कुछ दिनों के लिए मामला हुआ शांत

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के नरहन गांव में रविवार को दलित बस्ती में जाने वाले रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षो में काफी तनाव जैसा माहौल हो गया.आनन फानन में रघुनाथपुर सीओ,बीडीओ व आंदर प्रभाग के इंस्पेक्टर सहित सिसवन थाना आंदर थाना एवं रघुनाथपुर थाने की कुल पुलिस फोर्स को नरहन में जुटना पड़ा यू कहे तो रविवार के दिन नरहन पूरी तरह पुलिस छावनी की तरह दिख रहा था।
करीब पांच घण्टो की कड़ी मशक्कत के बीच जमीन की पैमाइश कराकर कटीला तार से घेरने व जब तक मापी नही हो जाता है तबतक कटीला तार नही बांधने की बात पर दोनों पक्षो की सहमति पर मामले को कुछ दिनों तक के लिए शांत कराने में कामयाब रही प्रशासन।
मालूम हो कि एक पक्ष के निजी जमीन से होकर दूसरा पक्ष रास्ते के रूप में इस्तेमाल करते चले आ रहा है.बावजूद प्रथम पक्ष के बच्चों से बराबर द्वितीय पक्षो द्वारा ठिठोली करने के मामले ने आज रविवार को तूल पकड़ा और इस तरह से प्रथम पक्ष के सभी सदस्य इकट्ठा होकर रोज रोज के विवाद को हमेशा के लिए खत्म करने हेतु अपने जमीन में बांस गाड़कर कटीले तार से घेरना शुरू कर दिया।तब दूसरे पक्ष के लोगो ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।नाजुक स्थिति को भांपते हुए प्रशासन अलर्ट दिखा.बता दे कि प्रथम पक्ष का दोनों तरफ जमीन है और दोनों जमीन के बीच से दलित बस्ती में जाने के लिए केवल पगडंडी रास्ता देने के पक्ष में है.जबकि दूसरा पक्ष चार पहिया वाहन जाने लायक रास्ते की मांग पर अड़ा हुआ है।

यह भी पढ़े

आईजी रेंज विजय सिंह मीणा ने किया वाराणसी में बड़ागांव थाने का वार्षिक निरीक्षण

*महाशिवरात्रि में चारों प्रवेश द्वार से होंगे बाबा की झांकी के दर्शन, दस एडिशनल एसपी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था, एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था*

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले में दस हजार महिलाओं को कोरोना का टीका लगाने का है लक्ष्य

Leave a Reply

error: Content is protected !!