Raghunathpur: में बिहार सरकार से ITI कॉलेज खोलने की मांग
निखती कलां निवासी व भाजपाई सोनू कुमार सिंह ने निखती कलां में ITI कॉलेज खोलने की मांग की
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत निखती कलां गांव निवासी व भाजपाई सोनू कुमार सिंह ने बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री से निखती कलां गांव में ITI कॉलेज खोलने की मांग की है। सोनू सिंह का कहना है कि जिला से निखती कलां गांव की दूरी लगभग 45 किलोमीटर है। सड़क यातायात की समुचित व्यवस्था न हो पाने के कारण प्रखंड के छात्र-छात्राओं को औद्योगिक शिक्षा हासिल करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिससे कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को औद्योगिक शिक्षा नहीं मिल पाती है। जिससे कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं से औद्योगिक शिक्षा कोसों दूर हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को औद्योगिक शिक्षा के समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए अपने विभागीय स्तर से इस पुनीत कार्य को धरातल स्तर पर उतारने की आवश्यकता है। जिसकी प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी सीवान, मुख्यमंत्री बिहार सरकार व उप मुख्यमंत्री बिहार सरकार को दी है।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: दलित बस्ती में जाने वाले रास्ते को लेकर हुआ विवाद
Raghunathpur:शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार,भेजा गया जेल
Raghunathpur: मतदाता सूची के विखंडन में भारी अनियमिता,लगातार हो रही है शिकायत
बच्चों को रोज एक घंटा खेलने और 9 घंटे सोने दें, खाते वक्त टीवी देखने से रोकें.
कितना प्यार करती है आपकी पत्नी, जानिए चुंबनों की गिनती से