*वाराणसी में हुआ महिला साइबर क्राइम सेल का उद्घाटन, सब इन्स्पेक्टर रीता देवी ने काटा फीता*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / मिशन शक्ति के विशेष अभियान के अंतर्गत सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में 18 परिक्षेत्रीय थानों में महिला साइबर क्राइम सेल का डिजिटल लोकार्पण किया गया। उक्त के क्रम में क्षेत्रीय साइबर थाना वाराणसी में उप निरीक्षक रीता देवी द्वारा विधिवत फीता काटकर महिला साइबर सेल का उद्घाटन किया गया। प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना राहुल शुक्ला ने बताया कि वर्तमान परिवेश में साइबर से संबंधित अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसमें महिलाओं को टारगेट किया जा रहा है। साइबर थाने पर महिला को अपनी बात रखने में उसे आसानी हो और कोई दिक्कत या हिचक ना हो इसके लिए महिला साइबर सेल का गठन किया गया है। इसका उद्देश्य सोशल मीडिया से रिलेटेड किसी भी शिकायत की त्वरित कार्रवाई करने से है। उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव द्वारा साइबर अपराध के संबंध में जागरूकता के बारे में जानकारी दी तथा साथ ही साथ श्याम लाल गुप्ता द्वारा भी जागरूकता के संबंध में टिप्स दिए गए। उक्त अवसर पर महिला आरक्षी विजयलक्ष्मी, प्रीति पाल, सलोनी चौरसिया और आरक्षी राम अवध यादव मौजूद रहे।