अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पोषण परिचर्चा सह सम्मान समारोह आयोजित 

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पर पोषण परिचर्चा सह सम्मान समारोह आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में समृद्धि जीविका महिला सीएलपी की अध्यक्ष रीता देवी की अध्यक्षता में पोषण परिचर्चा सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसका संचालन बीपीएम प्रीतम कुमार ने करते हुए कहा कि जीविका दीदियों ने कोरोना काल में स्वरोजगार के जरिये न केवल अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत रखा ,बल्कि जनहित के कार्यों में लगी रहीं. इस मौके पर मुख्य अतिथि गौरव प्रकाश ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के लिए समता का अधिकार प्रदान कर महिलाओं को विकास की मुख्यधारा में जोड़ा गया है.आज महिलाएं पूरी दुनिया को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं.प्रबंधक, सामाजिक विकास आलोक मिश्र ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि स्वयं सहायता समूह की बैंकों को ऋण वापसी की दर शत-प्रतिशत है.जीविकादीदियों की यह पहल मूक क्रांति की शुरुआत है.उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान में जीविका दीदियों की भूमिका महत्वपूर्ण है. ग्राम पंचायत विकास योजना के जीविका दीदियों की भागीदारी अहम है. वहीं प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप सिंह ने कहा कि महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में आगे हैं. आज के दौर की महिलाएं आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में नया इतिहास रच रही हैं.इस मौके पर स्वास्थ्य पोषण व स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जीविकाकर्मियों को सीओ गौरव प्रकाश, प्रमुख पति प्रदीप सिंह, एसडी मैनेजर आलोक मिश्र,बीएओ कृष्ण कुमार मांझी आदि ने सम्मानित किया गया. सम्मान पाने वाले में सोहिला देवी,लालसा कुमारी, प्रियंका देवी,कृपा देवी, मती देवी,सीमा देवी, तारकेश्वरी देवी सहित दर्जनभर जीविकाकर्मी शामिल हैं.इस मौके पर कुसुम देवी,रुपा देवी,मनीषा कुमारी, रजनीश,अमरजीत कुमार, सुकेश कुमार, सुरेश पासवान, रामनरेश कुमार, जगदीश कुमार सहित सैकड़ों जीविकादीदियां मौजूद थीं.

यह भी पढ़े 

*सोने की समझ रोल्ड गोल्ड चेन छीनी

हकीकत में महिलाएं आज भी संघर्षरत हैं,कैसे?

जिले में महिला दिवस के अवसर पर कई जगह किए गए कार्यक्रम

विशेष निःशुल्क नामांकन अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

Leave a Reply

error: Content is protected !!