श्री साईं मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में महिला दिवस मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार ):
शहर के गौशाला रोड स्थित श्री साईं मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में महिला दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हॉस्पिटल के सभी महिला कर्मियों द्वारा सबसे पहले केक काटा गया इस अवसर पर हॉस्पिटल के चेयरमैन रामेश्वर कुमार ने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है अपने घर से लेकर देश की तरक्की में महिलाओं ने हर संभव अपना योगदान दिया है। साल के 365 दिन उनके त्याग और परिश्रम के लिए न्यौछावर किये जाए तो भी कम है मगर इस एक दिन समाज महिलाओं द्वारा की गयी हर तपस्या का सम्मान करता है। शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र होगा जहां महिलाओं ने अपने हाथ न आजमाए हों। इस अवसर पर सुनीता देवी शिल्पी कुमारी डॉक्टर सृष्टि नाजरीन मधु देवी मनीषा कुमारी चांदनी परवीन संगीता कुमारी प्रियंका स्वाति रंभा कुमारी आदि उपस्थित रहे
यह भी पढ़े
*सोने की समझ रोल्ड गोल्ड चेन छीनी
हकीकत में महिलाएं आज भी संघर्षरत हैं,कैसे?
जिले में महिला दिवस के अवसर पर कई जगह किए गए कार्यक्रम
विशेष निःशुल्क नामांकन अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी