भगवानपुर हाट की खबरे :  विद्यालयों द्वारा प्रवेशोत्सव को ले निकाली गई रैली

भगवानपुर हाट की खबरे :  विद्यालयों द्वारा प्रवेशोत्सव को ले निकाली गई रैली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,एम सावर्ण, भगवानपुर हाट सिवान बिहार

जिलाधिकारी के पत्र पर सोमवार को भगवानपुर हाट प्रखण्ड मुख्यालय , उच्च माध्यमिक विद्यालय भीष्म पुर सहित अन्य विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रखंड प्रमुख रामजी चौधरी व शिक्षकों के नेतृत्व में
विद्यालय में नामांकन हेतु जागरूकता प्रवेशोत्सव रैली निकाली । रैली का मुख्य उद्देश्य वर्ग एक से नव तक के बच्चों का विद्यालय में नामांकन करना है ।लोगों के जागरूकता को लेकर चलाये गए इस प्रवेशोत्सव में आंगनबाड़ी तथा जीविका समूह के लोगों ने भाग लिया ।सरकार का यह मानना है कि कोविड 19 के चलते एक वर्ष तक बच्चें विद्यालय से दूर रहे ।जिसके चलते विद्यालयों में बच्चों का छीजन हुआ है ।अब जब विद्यालय खुले है तो उनकी उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जानी चाहिए । वरीय साधन सेवी राजीव कुमार श्रीवास्तव तथा प्रधानाध्यापक मनोज शुक्ल है बताया कि 8 मार्च से लेकर 20 मार्च तक विद्यालयों में नामांकन का समय निर्धारित किया गया है । इस बिशेष नामांकन अभियान में सभी विद्यालय के प्रधान, आईसीडीएस,जीविका समूह,विद्यालय शिक्षा समिति के लोगों को महत्वपूर्ण दायित्व सौपा गया है ।जिसकी मोनेटरिंग प्रखण्ड से लेकर जिला स्तर तक कि जा रहा ।

 

 

राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तीकरण का पाठ महिलाओं को पढ़ाया गया

श्रीनारद मीडिया,एम सावर्ण, भगवानपुर हाट सिवान बिहार

कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रशिक्षण कक्ष में सोमवार को अध्यक्ष सह वरीय बैज्ञानिक डॉ अनुराधा रंजन
कुमारी के अध्यक्षता में राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को महिला सशक्तीकरण
का पाठ पढ़ाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि बी ई ओ रीता कुमारी डॉ अनुराधा रंजन कुमारी नेसंयुक्त रूप से दीप जला कार्यक्रम का उद्घाटन किया । अतिथियों
ने उपस्थित महिलाओं को शिक्षा , कृषि , खेल , कविता लेखन आदि के क्षेत्र में आत्म स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया । महिलाओं को मुजफरपुर की किसान दीदी , महिला क्रिकेटर , महिला खिलाड़ी , प्रखंड क्षेत्र की महिला सब लेफ्टिनेंट मेघा सिंह , ए एन एम रंजू कुमारी , महिला कृषि लक्ष्मी कुमारी से प्रेरणा लेने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर कृषि अभियंता कृष्ण बहादुर , बैज्ञानिक डॉ वरुण सहित भारी संख्या में महिलाएं
उपस्थित थीं ।

 

करोना का टीका लेने की सी एच सी में जमा हुई भीड़
श्रीनारद मीडिया,एम सावर्ण, भगवानपुर हाट सिवान बिहार

करोना टीका का आम जनों का टीका लेने की सूचना पर प्रथम डोज टीका लेने के लिए सोमवार
को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर , बसन्तपुर में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी । प्रचार
प्रसार का असर देखने को मिला की क्षेत्र के सुदूर इलाकों से काफी संख्या में महिला पुरुष उत्साहित हो टीका लेने के लिए अस्पताल पहुंच अपनी बारी का इंतजार करते रहे । अस्पताल
परिसर में चार जगह पंजीकृत करने के लिए कर्मियों को तैनात किया गया था । प्रभारी चिकित्सा
पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि कोशिश है कि कम से कम 500 लोगो को टीका
लगाया जा सके । उन्होंने बताया कि नेट वर्क की समस्या से कार्य धीमी गति से चल रहा है ।
इस कार्य में बाल विकास परियोजना , जीविका , आशा कार्यकर्ताओं के आलावा स्वास्थ्य कर्मियों
को लगाया गया है । अस्पताल को आकर्षक ढंग से सजाया भी गया था ।

 

72 घंटे का शिवधुन की अष्टयाम शुरू

श्रीनारद मीडिया,एम सावर्ण, भगवानपुर हाट सिवान बिहार
बसन्तपुर लालबाबा शिव मंदिर के परिसर में सोमवार से 72 घंटा का शिव धुन अष्ठजाम
प्रारम्भ हुआ है । पूजा समिति जे सदस्य रामराज प्रसाद तथा मदन प्रसाद ने बताया कि आचार्य
कृष्णकत तिवारी के नेतृत्व में यह अनुष्ठान किया जा रहा है । इस 72 घंटा के अनुष्ठान में यजमान संदीप चौरसिया है । इसके समापन के अवसर पर महाशिव रात्रि के दिन गुरुवार को
भगवान शिव के झांकी निकाली जाएगी । जो पूरे नगर में भ्रमण करेगा ।

यह भी पढ़े 

*सोने की समझ रोल्ड गोल्ड चेन छीनी

हकीकत में महिलाएं आज भी संघर्षरत हैं,कैसे?

जिले में महिला दिवस के अवसर पर कई जगह किए गए कार्यक्रम

विशेष निःशुल्क नामांकन अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

Leave a Reply

error: Content is protected !!