कोरोना टीकाकरण के मामले में जिला ने स्थापित किया नया कृतिमान

कोरोना टीकाकरण के मामले में जिला ने स्थापित किया नया कृतिमान
महिला दिवस पर आयोजित विशेष अभियान के तहत 9956 लोगों का हुआ टीकाकरण
टीकाकरण के मामले में बेहतर उपलब्धि वाले राज्य के चौथे जिले में अररिया शामिल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अररिया, (बिहार )

कोरोना टीकाकरण के मामले में अररिया का प्रदर्शन राज्य के कई अन्य जिलों से बेहतर है | खास कर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान जिले ने नयी उपलब्धि हासिल की है |
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम रेहान अशरफ ने बताया राज्य भर में संचालित इस अभियान में टीकाकरण के मामले में बेहतर उपलब्धि हासिल करने वाले जिलों की सूची में अररिया का नाम चौथे स्थान पर है | वहीं पटना जिला का नाम सूची में पहले स्थान पर है | भागलपुर दूसरे एवं वैशाली जिले का नाम राज्य स्तरीय रैकिंग में तीसरे स्थान पर है | इसी के साथ जिले ने एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण का रिकार्ड कायम किया है | महिला दिवस पर संचालित अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग जिले के 9956 लोगों को टीका लगाने के कार्य में सफल रहा है | जबकि राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में महिला दिवस पर जिले के दस हजार लोगों केा टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य निर्धारित था | इस लिहाज से जिला निर्धारित लक्ष्य के बेहद करीब पहुंचने में सफल रहा | जिसे स्वास्थ्य विभाग अपनी एक उपलब्धि के तौर पर देखता है |

टीकाकरण को लेकर महिलाओं में दिखा उत्साह
गौरतलब है कि जिले में कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण संचालित किया जा रहा है | इसमें 45 साल से अधिक उम्र के विभिन्न गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों के साथ-साथ 60 साल से अधिक उम्र के तमाम बुजुर्गों को टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है | टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक महिलाओं को शामिल किये जाने को लेकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य भर में विशेष अभियान का संचालन किया गया | इसमें टीकाकरण के प्रति जिले की महिलाओं में गजब का उत्साह देखा गया |

9182 लोगों को दिया गया कोरोना टीका का पहला डोज
टीकाकरण के मामले में जिले की उपलब्धि पर संतोष जाहिर करते हुए डीपीएम रेहान अशरफ ने इस उपलब्धि को सामूहिक प्रयास का नतीजा बताया | उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी की अगुआई विशेष रणनीति के तहत इस पर काम किया जा रहा है | उन्होंने बताया अभियान के तहत जिले की 60 साल से अधिक उम्र की 4345 महिला व 4297 पुरूष को टीका का पहला डोज लगाया गया | वहीं इस दौरान 45 साल से अधिक उम्र के रोग ग्रस्त 235 महिला व 233 पुरूषों को भी टीका लगाया गया | वहींअभियान के तहत कुल 9182 लोगों को कोरोना टीका का पहला डोज व कुल 762 लोगों को टीका लगाया गया | जो एक दिन में सर्वाधिक लोगों के टीकाकरण का रिकार्ड है | इससे पहले जिला कोरोना जांच मामले में भी एक दिन में 10000 लोगों का जांच का रिकार्ड कायम कर चुका है |

यह भी पढ़े

प्रधानाध्यापिका ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर  छात्रों में  कापी ,पुस्तक वितरित किया

Raghunathpur: 84 गांव 15 चौकीदार,31 मार्च को दो हो जाएंगे रिटायर

मधुबनी में रिश्वत लेते आईसीडीएस  के डाटा ऑपरेटर को निगरानी ने रंगे हाथ पकड़ा 

जेआर डी टाटा  जब खुद ही एयरलाइंस के टॉयलेट पेपर बदलने चले गए, पढिए प्रेरणादायक खबर

घर के बाहर खेल रही बच्ची को बोरी में भरकर चलती बनी महिला, लोगों ने पकड़ा

Leave a Reply

error: Content is protected !!