लड़ाकू आदमी हूं, रिवाल्वर साथ रहता है, जरूरत पड़ेगी तो ठोक देंगे-जेडीयू विधायक

लड़ाकू आदमी हूं, रिवाल्वर साथ रहता है, जरूरत पड़ेगी तो ठोक देंगे-जेडीयू विधायक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

विवादों से चोली दामन का रिश्ता रखने वाले बिहार में जेडीयू के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल अपने बयानों के कारण एक बार फिर से सुर्खियों में है। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि- लड़ाकू आदमी हैं हम, मेरे पास रिवॉल्वर रहता है, जरूरत पड़ेगी तो ठोक देंगे।

दरअसल, बीते रविवार को बांका में जमीन विवाद के सिलसिले में बंधक बनाए जाने की घटना को लेकर सोमवार को नवगछिया अनुमंडल कार्यालय कैंपस में चर्चा के दौरान विधायक गोपाल मंडल ने बताया,- अगर पुलिस नहीं आती तो दोनों तरफ से मार होती। वे लोग ज्यादा लाठीबाज नहीं थे, बनिया बेताल था और हमारे सामने टिकते नहीं। एक बार लाठी पकड़ लेते तो कितना को झांट देते। लड़ाकू आदमी हैं हम। फिर मेरे पास रिवॉल्वर तो रहता ही है, जरूरत पड़ती तो ठोक देते। हो सकता है कि आक्रोश में हम गोली ही मार देते।”

विधायक ने कहा, “नौ माह पहले जमीन ली थे। उस जमीन पर स्कूल बनाने की सोच रहा हूं । मैं तो गया था जमीन देखने, लेकिन वहां वे लोग तो जमीन घेर रहे थे।” उन्होंने कहा कि बंधक बनाने की बात झूठी है, सिर्फ बातचीत हुई थी। एक घंटे तक हमलोगों को डिस्टर्ब किया, उसको बंधक कहिए या जो कहिए।

बांका में जमीन देखने गए तो लोगों ने किया विरोध
गोपालपुर के जदयू विधायक नीरज मंडल उर्फ गोपाल मंडल जमीन पर दावा करने बीते रविवार शाम बांका स्थित श्याम बाजार पहुंचे थे, जहां पर उन्हें ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। विधायक आधे दर्जन वाहनों में करीब 30 समर्थकों के साथ श्याम बाजार के चंदवयगढ़ स्थित दुर्गा मंदिर के सामने भूखंड पर पहुंचे। वहां पर मौजूद श्याम बाजार निवासी नंद किशोर साह सहित अन्य लोगों ने विधायक का विरोध किया।

आसपास के काफी संख्या में महिला-पुरुष ग्रामीण जुट गए और विधायक का विरोध करने लगे। मामले को बढ़ता देख स्थानीय जदयू जिला महासचिव उमेश यादव, श्याम बाजार निवासी अनिरुद्ध यादव सहित काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर विधायक से कहा कि आप इस मामले को लेकर पदाधिकारियों के पास जाएं। घटना की जानकारी होते ही बौंसी थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ भागलपुर निकल गए। थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि जमीन का मामला है और दोनों ही पक्ष अपने-अपने कागजात दिखा रहे हैं। इस मामले में 144 एवं 107 की कार्रवाई दोनों पक्षों पर की जा चुकी है।

विधायक का कहना था,  “जमीन को भोला राय नामक व्यक्ति से खरीदा था। खाता नं. 18 के 2 एकड़ 52 डिसमल विवाद हुआ है। इसके लिए डीएम और एसपी को भी आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया है कि मेरी जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है।” गोपाल मंडल ने कहा कि उन्होंने बौंसी में स्कूल खोलने के लिए 20-25 बीघा जमीन खरीदी है। रसीद भी कट गई है, उसकी चारदीवारी को देखने गया था। वहां देखा कि जमीन पर कई लोगों ने मकान बना लिया है।

उ्न्होंने कहा,  “समर्थकों के साथ पहुंचने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। अधिकांश नशे की हालत में थे। सभी घेरकर बहस करने लगे। हंगामा होता देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने के बाद भी स्थानीय लोग नहीं मान रहे थे। आक्रोशित लोग आने भी नहीं दे रहे थे। पुलिस के सामने गाड़ी के सामने सो जाते थे। गाड़ी पर भी मुक्का मारकर विरोध जताने लगे। समर्थकों को संयमित रहने को कहा, ताकि किसी तरह की घटना नहीं हो। करीब एक घंटे तक हंगामा होता रहा। दोनों पक्षों से लोग जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।”

विधायक ने कहा, “मैंने स्थानीय लोगों को 24 मार्च को विधानसभा का सत्र खत्म होने के बाद आने की बात कही है। बैठकर बात करेंगे। अगर स्थानीय लोग सबूत दे देंगे तो छोड़ देंगे। नहीं तो कोर्ट के आदेश से मकान तुड़वाएंगे।”

Leave a Reply

error: Content is protected !!