जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति के अधिकारों पर राज्यभवन ने लगाया रोक
दैनिक कार्य छोड नहीं करेंगे कोई नया कार्य
श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्क:
बिहार के कुलाधिपति सह राज्यपाल फागु चौहान के निर्देश पर राज्यभवन सचिवालय ने पत्र जारी कर जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति डा० फारूक अली के अधिकारों पर रोक लगा दिया है। राज्यभवन के पत्रांक 403 दिनांक 09-.03.2021 के हवाले से जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति को निर्देश दिया है कि दैनिक कार्यो कों छोड़कर नीतिगत कोई भी नया कार्य नहीं करेंगे।
बताते चले कि पत्र में निविदा नहीं निकालने‚ नया निर्माण कार्य नहीं करने‚ नई नियुक्ति ‚ नई प्रमोशन‚ सिनेट के बैठक का नेतृत्व नहीं‚ वित्तिय निर्णय सहित कई महत्वपूर्ण अधिकारों पर रोक लगा दिया है।
बताते चले कि कुलपति डा फारूक अली आते ही विवादों में घिर गये। देश के प्रथम राष्ट्रपति डा० राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर राजेन्द्र कॉलेज में मंच पर शिक्षक शिक्षिकाओं के डांस वायरल होने पर कुलाधिपति के निर्देश पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने जांच कर मामले की लिपापोती कर दिया। बाद में राज्यभवन में दो विश्वविद्यालय के कुलपतियों की उच्च स्तरीय कमेटी बना जांच करने के का आदेश निर्गत किया। उच्च स्तरीय जांच कमेटी के रिर्पोट पर राज्यभवन सचिवालय के निर्देश पर 13 प्रध्यापकों सहित जांच में शामिल तीन अधिकारियों को निलंबित किया गया था।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वित्तिय अनियमितता का भी उजागर होने के बाद राज्यभवन सचिवालय ने यह निर्देश दिया है।
यह भी पढ़े
बिहार में मौत के बाद डॉक्टर को बना दिया सिविल सर्जन,कैसे?
लड़ाकू आदमी हूं, रिवाल्वर साथ रहता है, जरूरत पड़ेगी तो ठोक देंगे-जेडीयू विधायक
मधुबनी में रिश्वत लेते आईसीडीएस के डाटा ऑपरेटर को निगरानी ने रंगे हाथ पकड़ा
जन्मदिन की पार्टी में बार बालाओं के साथ डांस कर रहे 12 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या
3 चलती कारों में 12 लोगों ने किया लड़की का गैंगरेप वीडियो वायरल होने पर ऐसे खुला यह राज