दो पक्षों के विवाद में चापाकल मिस्त्री की गोली मारकर हत्या.
पंचायत सचिव से उच्चकों ने पांच लाख रुपए झपटे.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के लखीसराय जिले में बड़हिया थाना क्षेत्र के इंदुपुर रेलवे स्टेशन के पास दो पक्षों के विवाद में बीचबचाव करने पर बदमाशों ने एक चापाकल मिस्त्री की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। बदमाशों ने मिस्त्री को बुधवार की दोपहर पांच गोली मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 निवासी भरत राम (46) का शव इंदुपुर रेलवे ट्रैक के किनारे बरामद किया गया। शव के पास से पांच से छह खोखा भी बरामद किए गए। मृतक के पुत्र के मुताबिक दो दिन पूर्व रज्जू व उसके पुत्र सोनू, राजा सहित दो अन्य की मारपीट मुनचुन सिंह के साथ हुई थी। उनके पिता भरत राम ने मुनचुन सिंह का साथ दिया था। मामले को लेकर दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस इस मामले में कार्रवाई भी कर रही थी। मारपीट के प्रतिशोध में बुधवार की सुबह रज्जू उनके पिता को घर से बुलाकर ले गया था। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, तो पुलिस ने तत्काल भरत राम की तलाश शुरू कर दी। हालांकि दोपहर बाद रेलवे ट्रैक के किनारे भरत का शव पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
एसडीपीओ रंजन कुमार के मुताबिक भरत के शरीर पर चार गोलियों के निशान मिले हैं। इस मामले में पुलिस ने रज्जू को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।
बिहार के खगड़िया जिले में चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के बीएसएनएल चौक के निकट मथुरापुर, गंगौर व बेला सिमरी पंचायत के पंचायत सचिव मो़ कासिम से उचक्कों ने बुधवार को दिनदहाड़े पांच लाख रुपए झपट लिये। पंचायत सचिव मो. कासिम गोगरी प्रखंड अन्तर्गत मुश्कीपुर गांव के रहने वाले हैं। इस संबंध में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थाना में दिए आवेदन में उन्होंने कहा कि इलाहाबाद बैंक (अब इंडियन बैंक) से सात लाख 80 हजार रुपए की निकासी कर चारपहिया वाहन से सदर प्रखंड कार्यालय की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बीएसएनएल चौक के निकट वाहन चालक शाह आलम को पानी लाने भेजा। वह वाहन से उतरकर जैसे ही पानी लेने के लिए गया कि इसी दौरान एक युवक आया और गेट खोलकर रुपए से भरा थैला लेकर भागने लगा। इसी दौरान उन्होंने थैला पकड़ने का प्रयास किया। छीनाझपटी में दो लाख 80 हजार रुपए गाड़ी में ही गिर गए जबकि शेष पांच लाख रुपए लेकर झपटमार भाग निकला। इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
बता दें कि घटनास्थल एसडीपीओ आवास से महज 50 गज की दूरी पर है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने इलाहाबाद बैंक के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। जिसमें बताया जाता है कि एक युवक की कई बार तस्वीर है। जो शक के दायरे में है। हालांकि उसकी पहचान नहीं हो पाई है। इधर चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उचक्के को चिन्हित कर रुपए की बरामदगी की जाएगी।