जानकी देवी की अंधेरे जीवन में “आयुष्मान” ने लौटायी रोशनी, बोली- मुझे नयी जिन्दगी मिली
• मोतियाबिंद से जीवन हो गया था अंधकारमय
• आयुष्मान भारत योजना के तहत नि:शुल्क हुआ ऑपरेशन
• अखिलेश्वरी दंत चिकित्सालय एवं आई केयर मढौरा में हुआ सफल ऑपरेशन
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ छपरा (बिहार):
आंखें कुदरत की नायाब तोहफा हैं। यदि आंखें खराब हो जाएं तो पूरा जीवन अंधकारमय लगने लगता है। अपनों के साथ हमेशा हँसते -खिलखिलाते रहने वाली 68 वर्षीय जानकी देवी के जीवन में मोतियाबिन्द एक दिन अंधेरा बन कर छा गया। उनकी दोनों आखों की रोशनी चली गयी और उनका जीवन अंधकारमय हो गया। अचानक ही जिंदगी ठहर गई। उसकी दुनिया, उसकी हिम्मत सब कुछ अंधेरे में डूब गया। हर कदम के लिए, हर एक दिन बिताने के लिए उसे काफी दिमागी और शारीरिक मशक्कत करनी पड़ती। उसे ऐसी हालत में देखकर, सबसे ज्यादा तकलीफ परिवार के लोगों को होती थी। लेकिन पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जन अरोग्य आयुष्मान योजना ने छपरा शहर के गुदरी बाजार निवासी भदई शर्मा की 68 वर्षीय पत्नी जानकी देवी के जीवन को रौशन कर दिया है। आयुष्मान योजना के तहत जिले के मढौरा स्थित अखिलेश्वरी दंत चिकित्सालय एवं आईकेयर सेंटर में उनका नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया और दोनों आंखों की रौशनी लौट आयी है। वह अब अपने परिवार के साथ खुशीपूर्वक जिन्दगी जी रही है।
आयुष्मान ने लौटाई रोशनी:
जानकी देवी का कहना है कि उनकी आंखों की रोशनी जाने के बाद कुछ भी नहीं दिख रहा था । इस वजह से खाने पीने व अन्य कोई भी काम करने में वह बिल्कुल असमर्थ थी। उनके परिवार वाले भी प्रताड़ित करने लगे थे। लेकिन उन्हें गांव के किसी व्यक्ति ने बताया कि आपके पास आयुष्मान भारत का कार्ड है और इससे आपकी आंखों का फ्री में आपॅरेशन हो जायेगा। जिसके बाद जानकी देवी आयुष्मान कार्ड लेकर सदर अस्पताल पहुंची, जहां पर उन्हें बताया गया कि मढौरा के अखिलेश्वरी दंत चिकित्सालय एवं आई केयर हॉस्पिटल में उनका ऑपरेशन होगा। वहां पर मेडिकल डायरेक्टर डॉ. चंदन लाल गुप्ता की देखरेख पूरी जांच के बाद उनका सफल ऑपरेशन किया गया। अब वह अपनी दोनों आखों से देख रही हैं ।
मुझे मिला जीवनदान:
68 वर्षीय जानकी देवी ने पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आज यह योजना उनके लिए जीवन दान साबित हुआ है। जानकी देवी अपनी उम्मीद खो चुकी थी कि उनका जीवन भी फिर से रोशन हो पायेगा। लेकिन विभाग की महत्वाकांक्षी योजना की बदौलत आज जानकी देवी का जीवन रोशन हो गया है। उन्होंने कहा कि यह मेरा नया जीवन है।
ऑपरेशन के साथ दवा भी मिली नि:शुल्क:
डॉ. चंदन लाल गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जानकी देवी की आखों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया। इसके साथ नियमानुसार 15 दिनों की दवा नि:शुल्क देने का प्रावधान है, लेकिन अखिलेश्वरी दंत चिकित्सालय एवं आई केयर के द्वारा उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए अपनी तरफ से और 15 दिनों की नि:शुल्क दवा दी गयी है।
यह भी पढ़े
सबसे तेज़ 4G नेटवर्क की रेस में Vi नंबर वन आया पूरे देश में
हरियाणा में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में खट्टर ने कांग्रेस को हराया.
उत्तराखंड के 10 वें मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत, राज्यपाल ने दिलाई शपथ