दबंगों ने गरीब महिला की ज़मीन पर किया कब्जा दर दर की ठोकरें खा रही महिला
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी )
टिकैतनगर बाराबंकी थाना टिकैतनगर क्षेत्र के एक गांव की पीड़ित महिला ने अपनी जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने के संबंध में तहसीलदार सहित स्थानीय कोतवाली पर शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
मामला तहसील रामसनेहीघाट के गौरा कुर्मियान मजरे बीरापुर का है यहां की निवासी लक्ष्मी देवी उर्फ शिव दुलारी पत्नी स्व गौरी शंकर ने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि गाटा संख्या 400 / 1 रकबा 0, 2,.8 में वह संक्रमणीय भूमिधर है विपक्षी राम नरेश पुत्र अशर्फी वंशराज सत्य प्रकाश पुत्रगण राम खेलावन का उक्त भूखंड से कोई संबंध नहीं है जिस पर खातेदार पूर्व में आपसी बंटवारे के आधार पर अपने अंश पर काबिज भी है विपक्षी उसके हिस्से की बाकी जमीन पर जबरिया निर्माण करा रहे हैं
यदि विपक्षी निर्माण कराने में सफल होंगे तो अपूर्णनीय क्षति होगी पीड़ित महिला गरीब व विधवा है जो आए दिन विपक्षी जनों की दबंगई से परेशान है जिस के संबंध में उन्होंने कई बार शिकायतें भी दर्ज कराई परंतु नतीजा शून्य रहा पीड़ित महिला दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।
यह भी पढ़े
नंदीग्राम में ममता बनर्जी घायल, बोलीं- यह मेरे खिलाफ साजिश.
स्विट्जरलैंड में बुर्के पर लगाये गये प्रतिबंध के असल मायने क्या हैं?
हिंदुओं को जागृत करने का कार्यक्रम है निधि समर्पण अभियान,कैसे?
हिंदुओं को जागृत करने का कार्यक्रम है निधि समर्पण अभियान,कैसे?