भटकेशरी पंचायत भवन पर शिविर लगकर जमीन का रसीद कटा गया
# दर्जनों किसानों का रसीद काटकर 6555 रूपये राजस्व की वसूली हुआ
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, जलालपुर/ छपरा (बिहार )
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के भटकेशरी पंचायत भवन पर बुधवार को शिविर लगाकर दर्जनों किसानों के जमीन का रसीद काटकर 6555 रूपये का राजस्व वसूली किया गया। यह शिविर भटकेशरी पंचायत के मुखिया श्रीराम राय के द्वारा लगवाया गया था। मुखिया श्री राय ने बताया कि पंचायत के लोगों को अपने जमीन की रसीद कटवाने के लिए इधर उधर दौड़ लगाना पड़ता था।वही मुखिया ने सीओ से बात कर बताया कि अब प्रत्येक गुरूवार को पंचायत भवन पर रसीद कटेगा। पंचायत के किसी किसान को अब कही दूसरे जगह नहीं जाना पड़ेगा। मौके पर सरपंच रामचंद्र तिवारी,अमीन लव कुमार सिंह, रामशंकर सिंह, अमित कुमार, उमेश्वर सिंह,भुनेश्वर पांडेय तथा राजस्व कर्मचारी सतेंद्र सिंह आदि।
यह भी पढ़े
नंदीग्राम में ममता बनर्जी घायल, बोलीं- यह मेरे खिलाफ साजिश.
स्विट्जरलैंड में बुर्के पर लगाये गये प्रतिबंध के असल मायने क्या हैं?
हिंदुओं को जागृत करने का कार्यक्रम है निधि समर्पण अभियान,कैसे?
हिंदुओं को जागृत करने का कार्यक्रम है निधि समर्पण अभियान,कैसे?