सरकार विकाश के लिये प्रचार प्रसार करती है लेकिन धरातल जनता परेशान है।
श्री नारद मीडिया/ मोहम्मद शमशाद खान/ आदापुर, पु.च./ बिहार
आदापुर कोरैया पंचायत के किसानों को सिंचाई की समस्या दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है लेकिन इन की परेशानी को देखने वाला कोई नही है
आदापुर प्रखंड के कोरैया पंचायत में किसानों में पसाह् नदी पर आसपास के खेतों सिंचाई की सुविधा नहीं होने से गांव के लोगों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश है| ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 6 साल पहले तक सिंचाई की व्यवस्था सही थी जिससे ग्रामीणों को काफी फायदा पहुंचता था लेकिन अब सिंचाई की व्यवस्था नहीं होने से उन्हें खेती करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा फसल को भी काफी नुकसान पहुंचता है| ग्रामीणों का कहना है कि हमने इस समस्या के बारे में हर जनप्रतिनिधि से लेकर पदाधिकारियों तक अपनी बातों को पहुंचाया लेकिन आज तक हमारी समस्याओं पर किसी ने ध्यान नहीं दिया |उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा जो भी योजनाएं किसानों के लिए चलाई गई हैं उनमें से बहुत सारी योजनाओं के बारे में तो पता ही नहीं चलता तो फायदा कैसे मिलेगा हमें|मौके पर रनू यादव जगत कुशवाहा,नानक यादव ,विष्णु पासवान ,धुरी महतो ,सर्फुल्लाह् मिया के साथ मुखिया प्र्तयाशि दिनेश कुशवाहा मौजूद थे| दिनेश कुशवाहा ने कहा कि पंचायत में किसानों की समस्याएं बहुत ज्यादा हैं लेकिन इनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है नहीं आज तक किसी ने इनकी समस्याओं पर ध्यान दिया है उन्होंने बताया कि मौजूदा जनप्रतिनिधि तथा अन्य पदाधिकारियों को किसानों की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए तभी विकास हो पाएगा|