भगवानपुर हाट की खबरें : पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
समकालीन अभियान के तहत थाना क्षेत्र के बगही के वारंटी अरविंद सिंह को पुलिस ने बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया। जिसे ने गुरुवार को जेल भेज दिया ।
72 घंटे शिवधुन अखंड कीर्तन के बाद शोभा यात्रा निकाली गयी ।
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
बसन्तपुर लालबाबा शिव मंदिर परिसर में 72
घंटे से चल रहा शिवधुन का अखंड कीर्तन गुरुवार
को सम्पन होने के बाद महा आरती और प्रसाद
बितरण के बाद भब्य शोभा यात्रा महा शिवरात्रि
के अवसर पर निकाली गई । दर्जनो वाहनों पर
तरह तरह की झांकियों के के साथ बैंड बाजा , कीर्तन
तथा जयकारा के साथ शोभा यात्रा निकाली
गयी। शिव मंदिर के महंथ 108 श्री विद्यार्थी
दास महाराज तथा पूजा सामिति के अध्यक्ष
रामराज प्रसाद ने बताया कि शोभा यात्रा पूरे
पंचायत में भ्रमण के बाद मंदिर पर वापस होगी,
और रात में शिव बिबाह का मंचन
चंपारण के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी
शराब के साथ तीन गिरफ्तार , जेल
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
बसंतपुर थाने के एएसआई विद्यासागर साह ने गुप्त सूचना पर पुलिस बलों के साथ गुरुवार के सुबह थानाक्षेत्र के मुड़ा में छापेमारी कर 40 लीटर देशी महुआ शराब को बरामद किया । पुलिस को देख भाग रहे तीन कारोबारियों को भी गिरफ्तार कर लिया । मामले को लेकर एएसआई विद्यासागर साह के बयान पर कांड संख्या 76/ 21 दर्ज की गई है । उसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार मुड़ा के शराब कारोबारी सूरज कुमार , दीपक कुमार व पप्पू मांझी को गुरुवार को जेल भेज दिया ।
ओम नमो शिवाय के जयकारे से गुंजा शिवालय
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
गुरुवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रखण्ड क्षेत्र के सभी शिवालयों में भक्तों द्वारा अहले सुबह से ही भगवान शंकर तथा माता पार्वती सहित विभिन्न देवी देवताओं की पूजा अर्चना भक्ति भाव से की गई । इस अवसर पर मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था ।ओम नमो शिवाय के जयकारे से पूरा वतावरण भक्तिमय बना हुआ था । महाशिवरात्रि के अवसर पर ब्रह्मस्थन स्थित प्राचीन मंदिर उसरा नाथ में मेला लगा । यहां बड़ी संख्या में स्त्री पुरुषों के अलावे युवक और युवतियों ने भगवान शंकर का जलाभिषेक कर अपने मनोकामना की पूर्ति हेतु आशीर्वाद लिया ।मेले में प्रशासन की ओर से पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी ।इस मेले में प्रखण्ड भर से हीं नहीं अपितु सारण जिले के मशरक प्रखण्ड के लोग भी पूजा अर्चना करने बड़ी संख्या में पहुंचते है ।इस बार कोरोना काल के बाद सभी शिवालयों में लोगों की भीड़ देखी गई ।जिसमे सारी पट्टी ,माघर,खैरवां,ब्रह्मस्थान ब्रह्मेश्वर नाथ,मलमलिया,चोरौली,नदुआं, भगवानपुर हाट,मोरा,सकरी,बिठुना ,शंकरपुर ,भेरवनिया आदि स्थानों पर लोगों ने शिवालयों में जलाभिशेक किया ।
महिला ने थाना में आवेदन दे जानमाल की सुरक्षा की लगाई गुहार
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
थाना क्षेत्र के मराछि गांव के टुनटुन महतो की पत्नी मनिया देवी ने गुरुवार को थाना में आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। दिए आवेदन में बताया है कि पूर्व से चल रहा मुकदमा नहीं उठाने पर गांव के ही शंकर सिंह,राकेश सिंह व नितेश सिंह धमकी देते है कि मुकदमा नहीं उठाने पर जान से मारकर फेंकवा देंगे । पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
*महाशिवरात्रि पर काशी में उमड़ा जनसैलाब, बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर धन्य हो रहे श्रद्धालु*
12 मार्च को पंचायतीराज के जनप्रतिनिधियों के लिए चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान
Raghunathpur:माले ने स्वामी सहजानंद सरस्वती व राहुल सांस्कृत्यान की जयंती मनाई
बिहार:सारण निवासी नीरज नयन पांडेय को चुनाव आयोग ने बनाया बंगाल के नये DGP
सारण तटबंध पर हो रहे कटाव निरोधक कार्यों का विधायक ने किया निरीक्षण
*गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्ता नीतू त्रिपाठी की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क*