हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान हुए शिवालय
शेर गांव स्थित ऐतिहासिक बाबा पुरषोतमनाथ मंदिर में पूर्व विधायक ने किया पूजा अर्चना
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार):
गुरुवार को महाशिवरात्रि पूरे प्रखंड में भक्तिमय बातावरण में मनाया गया।प्रखंड के बिभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए महिलाओं की भारी भीड़ जुटी। सिधवलिया प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा पुरषोतमनाथ मंदिर शेर और पौराणिक नागेश्वरनाथ मंदिर डुमरिया में भक्तों की भारी भीड़ जुटी।वंही, पूर्व विधायक व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने नगीश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना तथा जलाभिषेक कर ग्रामीण भक्तो के साथ जयकारे लगाए । चीनी मिल स्थिति बहेरा बाबा मंदिर सिधवलिया बाजार के थाना रोड स्थित शिवालय हर,हर महादेव के नारों से गुंजायमान रहा।वहीं, मंगोलपुर, अमरपुरा, बरहिमा, टेंगराही, आदि शिवालयों में भक्तो की भीड़ खूब देखी गयी। तीन दिवसीय शेर के पुरुषोत्तम नाथ मेले में लकड़ी , एवं लोहे से बने खिलौने तथा सामानों की बिक्री खूब हुई । महम्मदपुर चौक स्थित गोबिंद हाई स्कूल के प्रांगण में स्थित शिवालय में भी श्रद्धालुओं की भीड़ काफी देखी गयी । महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस प्रशासन काफी चुस्त दुरुस्त देखे गए ।
डुमरिया नारायणी नदी में जलभर माधोपुर स्थित दुर्गा, महादेव,व हनुमान मंदिर में किया जलाभिषेक
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर पंचायत के माधोपुर स्थित दुर्गा, महादेव,व हनुमान मंदिर में जलाभिषेक को लेकर हजारों कन्याओं ने डुमरिया नारायणी नदी में जलभर कर पुनः माधोपुर संयुक्त मन्दिरो में जलाभिषेक किया । हर वर्ष की भांति इस साल भी माधोपुर स्थित दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर और शिव मंदिरों हवन पूजन व जलाभिषेक को लेकर लगभग एक हजार एक कन्याओं ने महम्मदपुर, कटेया, काशीटेंग्रही, खोरमपुर होकर नारायणी नदी में जल भर कर पुनः माधोपुर स्थित मन्दिरो में पूजन हवन व जलाभिषेक के8या। मौके पर , राजेन्द्र तिवारी,रिंकू बाबा, सुशील कुमार, दीपक पाल, विनय कुशवाहा, जनार्दन बाबा, जितेंद्र महतो, प्रमोद भारती सहित हजारो भक्त शामिल थे ।
यह भी पढ़े
*महाशिवरात्रि पर काशी में उमड़ा जनसैलाब, बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर धन्य हो रहे श्रद्धालु*
12 मार्च को पंचायतीराज के जनप्रतिनिधियों के लिए चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान
Raghunathpur:माले ने स्वामी सहजानंद सरस्वती व राहुल सांस्कृत्यान की जयंती मनाई
बिहार:सारण निवासी नीरज नयन पांडेय को चुनाव आयोग ने बनाया बंगाल के नये DGP
सारण तटबंध पर हो रहे कटाव निरोधक कार्यों का विधायक ने किया निरीक्षण
*गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्ता नीतू त्रिपाठी की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क*