शिवरात्रि पर रात्रि में झूम जागरन का आयोजन किया गया जिसमें पूरी रात झूमे श्रोता
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
सारण जिले के गडखा प्रखंड स्थित गरीबनाथ मंदिर घनौडा के प्रांगण मे शिवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य शिव जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें रमेश सजल के देवी गीत निमिया के डार मैया झूले ली झुलुअवा पर तालियो के गरगराहट और पार्वती मैया के जैकारे से पूरा परिसर गुंजयमान हो गया।वही नेहा राज के बम बम भोले भंडारी बाबा बम भोली भंडारी तारी दुनिया सारी बाबा तारी दुनिया
सारी।चन्दा शर्मा के देवी गीत बडी कृपालु है तू माॅ ने भी दर्शको का मन आत्म विभोर कर दिया। शिव शक्ति जागरण मंडली मे बिहार के अतिरिक्त यूपी मे भी ख्याति प्राप्त मसहूर कलाकार रमेश सजल व लगभग एक दर्जन लेडिज पूरूष कलाकारो ने धनौडा,कोठिया,नराव,मुसेपुर,डुमरी,जुअरा,मदनपुर के हजारो नर नारियो ने रात्रि जागरण मे आत्म विभोर कर दिया।जागरण का लुत्फ उठा
सभी भक्तिमय माहौल मे झूमते नजर आये।इसके पूर्व शिव जी व पार्वती जी का भव्य श्रृंगार व पूजन हुआ इसके बाद गरीबनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष ने फीता काटकर मंच का उदघाटन किया उनके साॅथ दर्जनो गणमान्य सदस्य आसीत कुमार सिंह उर्फ रिन्टु सिह,मनोज सिह,विवेक सिह,धनुषधर सिह,राहुल कुमार सिंह, बाल्मीकि सिह,अखिलेश सिह,राकेश कुमार सिह शिक्षक आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सीवान: रेपुरा में एक दिवसीय महाशिवरात्री महोत्सव धूमधाम से हुआ सम्पन्न
Raghunathpur में भापका माले ने कृषि कानून के विरोध में की सभा
पेट दर्द दूर करने के नाम पर तांत्रिक ने 2 बहनों से किया रेप, अब जेल में कटेंगे 40 साल
शिक्षक ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, उसी के खून से फर्श पर लिख दिया ये बात